उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में गुरुवार, 25 जनवरी को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. एक कंटेनर और टेंपो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. जानकारी के मुताबिक, टेंपो पर सवार 12 लोगों की मौत हुई है. मृतकों में महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं. इस हादसे पर मुख्यमंत्री ने दुख जताया है.
जान गंवाने वालों में बच्चा भी शामिल
हादसे का शिकार हुए टेंपो में सवार आठ पुरुष, तीन महिलाओं और एक बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद हड़कंप मच गया. भीषण सड़क हादसे की खबर मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, "जनपद शाहजहांपुर में सड़क दुर्घटना में जनहानि अत्यंत दुखद है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को शांति व शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहने करने की शक्ति प्रदान करे."
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने स्थानीय अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज मुहैया कराने के भी निर्देश दिए हैं.
गंगा स्नान के लिए जा रहे थे लोग
शाहजहांपुर के मदनापुर थाना क्षेत्र के गांव दमगड़ा से टेंपो बुक करके कुछ लोग फर्रुखाबाद स्थित पांचाल घाट गंगा स्नान के लिए जा रहे थे. कटरा-फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर अल्लाहगंज थाना क्षेत्र के गांव सुगसुगी के पास घने कोहरे में सामने से आ रहे कंटेनर ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी.
पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया
हादसे की सूचना मिलते ही अल्लाहगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उच्च अधिकारियों को जानकारी दी. इसके बाद जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने घटना स्थल का निरीक्षण किया.
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया,
"सड़क हादसे में कंटेनर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजे जा रहे हैं. पुलिस टीम को जांच कर अग्रिम कार्रवाई के दिशा निर्देश दिए गए हैं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)