ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपीः रिमोट चिप से हो रही थी पेट्रोल-डीजल की चोरी, STF ने मारी रेड

कस्टमर्स को एक लीटर में 50-60 मिलीलीटर तक कम पेट्रोल दिए जाने की बात सामने आई है

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूपी STF की टीम ने राजधानी लखनऊ में गुरुवार रात सात पेट्रोल पंपों पर छापा मारा. जांच में बड़ी धांधली का खुलासा हुआ. पेट्रोल पंप में इलेक्ट्रॉनिक चिप, रिमोट कनेक्ट करके कस्टमर्स को कम पेट्रोल देकर ठगी की जा रही थी.

कस्टमर्स को एक लीटर में 50-60 मिलीलीटर तक कम पेट्रोल दिए जाने की बात सामने आई है. एक पेट्रोल पंप इस चोरी से रोज एवरेज 40 से 50 हजार रुपए और महीने में 12 से 15 लाख रुपए कमा रहा था.

पेट्रोल पंपों पर छापा मारकर कई मशीनें सील कर दी गई हैं. छापे की कार्रवाई में डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन, सप्लायर डिपार्टमेंट, ऑयल कंपनियों के रिप्रिजेंटेटिव्स और बांट माप तौल डिपार्टमेंट के अफसर शामिल थे. इस दौरान पेट्रोल पंपों की मशीनों में तेल चुराने के लिए लगाई गई चिप और उनके रिमोट बरामद हुए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

छापा मारने वाले अधिकारियों के अनुसार धांधली में बड़े गैंग का हाथ है, जिसने यूपी के अलावा दूसरे राज्यों में भी पेट्रोल पंपों पर चिप और रिमोट लगाया है. एसटीएफ ने इस गैंग से जुड़े एक शख्स को हिरासत में लिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×