ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रांसफर पर SI की नाराजगी, पुलिस लाइन से थाने तक दौड़े, हुए बेहोश

दरोगा विजय प्रताप को सड़क पर भागते देख लोग सकते में पड़ गए

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूपी पुलिस के दरोगा विजय प्रताप अपने ट्रांसफर से इतना नाराज हो गए कि उन्होंने पुलिस लाइन से पुलिस स्टेशन तक दौड़कर ड्यूटी ज्वॉइन करने की ठान ली. लेकिन मंजिल पर पहुंचने से पहले रास्ते में ही विजय प्रताप बेहोश होकर गिर गए. इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया.

दरोगा विजय प्रताप को सड़क पर भागते देख लोग सकते में पड़ गए. किसी को लगा कि दरोगा साहब को सजा मिली है, तो किसी ने सोचा कि वह चोर का पीछा कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला?

विजय प्रताप यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हैं. फिलहाल, वह इटावा जिले की पुलिस लाइन में तैनात थे. शुक्रवार को पुलिस लाइन के आरआई ने उनका ट्रांसफर बिठौली थाने में कर दिया. विजय प्रताप अपने ट्रांसफर से इस कदर नाराज हुए कि उन्होंने इटावा पुलिस लाइन से 60 किमी दूर बिठौली थाने तक दौड़कर ड्यूटी ज्वॉइन करने की ठान ली. लेकिन करीब 40 किमी की दूरी तय करने के बाद वह चकरनगर के हनुमंतपुरा के पास बेहोश हो गए.

ग्राणीणों ने दरोगा विजय प्रताप को उठाकर चारपाई पर लिटाया और फिर एंबुलेंस को कॉल किया.

'RI ने मनमाने ढंग से मेरा ट्रांसफर किया'

दारोगा विजय प्रताप का कहना है कि पुलिस लाइन के आरआई (पुलिस के रिजर्व इंस्पेक्टर) ने मनमाने ढंग से बिठौली थाने में उनका ट्रांसफर किया. इसी नाराजगी को जताने के लिए उन्होंने 60 किमी दूर स्थित बिठौली थाने तक दौड़ लगाने की ठानी.

विजय प्रताप ने कहा, "मेरा आरआई की तानाशाही की वजह ट्रांसफर किया गया. आप इसे मेरा गुस्सा समझें या नाखुशी कहें लेकिन मैं दौड़कर बिठौली जाऊंगा.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×