देशभर के कई राज्य कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं. रोजाना देश में 50 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना का कहर लगातार जारी है. यहां अब तक दो लाख से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. वहीं इस खतरनाक वायरस की चपेट में सरकार के कई मंत्री आ चुके हैं. अब यूपी सरकार के एक और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी.
सिद्धार्थ नाथ सिंह से पहले उत्तर प्रदेश में कई नेताओं को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है. उन्होंने ट्विटर पर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए कहा,
“कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरी तबीयत ठीक है और डॉक्टर्स की सलाह से मैंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं अपनी जांच करवा लें.”
इससे पहले बुधवार 26 अगस्त को पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी को भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. ये लिस्ट लगातार बढ़ती ही जा रही है. योगी सरकार के मंत्री लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं.
योगी सरकार के 12 मंत्री संक्रमित, 2 की मौत
अब तक योगी सरकार के करीब 12 मंत्रियों को कोरोना हो चुका है. जिनमें से दो मंत्री कमल रानी वरुण और चेतन चौहान का इस वायरस के कारण निधन भी हो चुका है. इनके अलावा योगी सरकार के जिन मंत्रियों को कोरोना हुआ है, उनमें- स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह, ब्रजेश पाठक, महेंद्र सिंह, धरम सिंह सैनी, उपेंद्र तिवारी, उदयभान सिंह, अतुल गर्ग, भूपेंद्र सिंह चौधरी और सिद्धार्थ नाथ सिंह शामिल हैं. इसके अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी संक्रमित हो चुके हैं.
उत्तर प्रदेश में कोरोना का हाल
उत्तर प्रदेश में कोरोना मामले लगातार बढ़ते गए. शुरुआत में देखा गया कि यूपी में बाकी शहरों के मुकाबले कम मामले सामने आए, लेकिन धीरे-धीरे इनकी रफ्तार बढ़ती गई. पूरे राज्य में अब तक 2 लाख 3 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. वहीं अगर एक्टिव केस की बात करें तो 51317 लोग अब तक ठीक नहीं हुए हैं. यूपी में अब तक कोरोना से 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)