जीएसटी लागू होने के मौके पर प्रमुख विपक्षी दलों के भाग नहीं लेने के आसार हैं. 30 जून को मध्यरात्रि में संसद से बैठक के दौरान जीएसटी को लागू किया जाएगा.
मुख्य विपक्षी दलों के GST कार्यक्रम में शामिल होने के आसार नहीं
जीएसटी लागू होने के मौके पर प्रमुख विपक्षी दलों के भाग नहीं लेने के आसार हैं. 30 जून को मध्यरात्रि में संसद से बैठक के दौरान जीएसटी को लागू किया जाएगा. वाम दलों के सूत्रों ने यह जानकारी दी.
सूत्रों ने दावा किया कि जीएसटी को लागू करने के लिए सरकारी मशीनरी तैयार नहीं है लेकिन सरकार इसे लागू करने के मामले में हड़बड़ी दिखा रही है. सूत्रों ने कहा-
विपक्षी दल में ये सहमति है कि उन्हें बैठक में भाग नहीं लेना चाहिए .
माकपा महासचिव सीताराम येचुरी पहले ही संकेतों में कह चुके हैं कि उनकी पार्टी ने विशेष बैठक का बहिष्कार नहीं किया लेकिन अपनी पार्टी के सांसदों को व्हिप भी जारी नहीं किया है.
वहीं तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का फैसला पहले ही कर लिया है. अपने एक फेसबुक पोस्ट में उन्होंने इस बात की जानकारी दी है. बता दें कि 30 जून की मध्यरात्रि को जीएसटी शुरू होने के अवसर पर घंटा बजाया जाएगा. समारोह में प्रमुख वक्ता पीएम मोदी होंगे.
आइसक्रीम, तंबाकू मैन्युफैक्चरर्स को कंपोजिशन स्कीम का फायदा नहीं
आइसक्रीम, पान मसाला और तंबाकू मैन्युफैक्चरर GST के तहत कंपोजिशन स्कीम का विकल्प नहीं चुन सकते हैं. इस स्कीम के तहत उन कंपनियों को कम टैक्स देने की अनुमति दी गयी है जिनका कारोबार 75 लाख रपये से अधिक नहीं है.
वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक कानून के तहत आइसक्रीम, कोकोया शामिल या बिना शामिल वाले खाने योग्य बर्फ एक कंपोजिशन स्कीम के विकल्प नहीं चुन सकते. साथ ही तंबाकू और तंबाकू के विकल्प के रुप में उत्पाद विनिर्माताओं को भी ये स्कीम अपनाने की सुविधा नहीं होगी.
कंपोजीशन स्कीम के तहत 75 लाख लाख रुपये तक के कारोबार वाले मैन्युफैक्चरर्स को कुल कारोबार का 1 फीसदी GST के रुप में देना होगा. व्यापारियों को 2.5 फीसदी और दूसरे ट्रेडर्स को इस मामले में कारोबार का 0.5 फीसदी शुल्क देना होगा. 20 लाख रुपए तक के कारोबार वालों को जीएसटी से छूट दी गयी है.
गुजरात में कपड़ा कारोबारियों की हड़ताल जारी
गुजरात के कपड़ा कारोबारियों ने कपड़े पर 5 फीसदी जीएसटी के खिलाफ 3 दिन की हड़ताल के तहत बुधवार को भी भी अपनी दुकानें बंद रखीं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 जून को कपड़ा क्षेत्र से जुड़े एक कार्यक्रम के सिलसिले में गुजरात आने वाले हैं. सूरत, अहमदाबाद और राजकोट समेत गुजरात के बड़े शहरों में कपड़ा बाजार बंद रहे. व्यापारी 30 जून को GST काउंसिल की अंतिम बैठक के बाद तय करेंगे की आंदोलन को आगे बढ़ाया जाए या नहीं.
साइबर अटैक से GSTN सुरक्षित
सरकार 1 जुलाई से देशभर में GST लागू करने में जुटी है. इस बीच GST नेटवर्क (GSTN) ने साइबर अटैक को ध्यान में रखते चिंताओं को दूर करने की कोशिश की है. बताया गया है कि GST के पूरे नेटवर्क पर साइबर अटैक का कोई प्रभाव नहीं हुआ है.
रजिस्ट्रेशन का काम आसानी से चल रहा है. GSTN के सीईओ प्रकाश कुमार ने कहा कि आईटी कंपनी ने सभी एहतियाती कदम उठाए हैं जिससे इस तरह के रैन्समवेयर के हमले से बचाव किया जा सके. सभी डेटा सुरक्षित हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)