UPPSC PCS 2022 Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग 2022 की परीक्षा के नतीजे घोषित हो चुके हैं. साल 2022 में हुई UPPSC PCS की परीक्षा में लड़कियों का दबदबा रहा है. आगरा की रहने वालीं दिव्या सिकरवार ने टॉप किया है. वहीं लखनऊ की प्रतीक्षा पांडेय ने दूसरे पायदान पर जगह बनाई है. बुलंदशहर की रहने वाली नम्रता सिंह तीसरे स्थान पर रहीं हैं.
यूपी पीसीएस में टॉप 3 रैंक हासिल करने वाली इन तीनों अभ्यर्थियों से क्विंट हिंदी ने बात की है. प्री की तैयारी, आंसर राइटिंग से लेकर अपने एक्सपीरियंस तक, जानिए इन तीनों टॉपर्स ने क्विंट हिंदी को क्या 'सक्सेस मंत्र' बताया.
'टॉप करने की उम्मीद नहीं थी' - दिव्या सिकरवार
दिव्या सिकरवार आगरा के तहसील एत्मादपुर के गांव रामी गढ़ी की रहने वाली हैं. उनके पिता राजपाल सिक्रवार आर्मी से रिटायर्ड हैं. दिव्या ने बताया कि यह उनका तीसरा प्रयास था, इससे पहले वह दो बार परीक्षा दे चुकी थीं, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी थी. दिव्या ने आगे बताया कि टॉप करने की उम्मीद नहीं थी लेकिन उन्हें अपनी सेलेक्शन का पूरा यकीन था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अपनी सर्विस के दौरान वो पूरी ईमानदारी से जनता की सेवा करेंगी.
दिव्या से जब पूछा गया कि UPPCS की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को वो क्या सलाह देना चाहेंगी, तो दिव्या ने कहा कि अपने लक्ष्य पर फोकस रखना चाहिए.
बेटी की सफलता पर पिता राजपाल सिक्रवार ने कहा, "मैं बहुत खुश हूंं, मेरे घर परिवार और क्षेत्र में काफी खुशी का माहौल है. बेटी ने बहुत मेहनत की और उसका नतीजा आपके सामने है."
'द क्विंट के आर्टिकल्स से मिली मेन्स की परीक्षा में मदद'- प्रतीक्षा पांडेय
लखनऊ की रहने वालीं प्रतीक्षा पांडेय दूसरे स्थान पर रही हैं. प्रतीक्षा पांडेय कहती हैं कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका नाम रैंकिंग लिस्ट में इतना ऊपर आ जायेगा, वह खुश हैं और संतुष्ट है. उन्होंने बताया कि यह उनका पांचवा अटेम्ट था, जिसमें यह उनका पहला मेन्स और इंटरव्यू था. वह कहती हैं कि,
"जो लोग यह एग्जाम क्वालीफाई नहीं कर पा रहे हैं उन बच्चों की लिस्ट में पिछले साल तक मेरा नाम भी था. मैंने अपनी कमियां पहचानी और अपनी वीकनेस को अपनी ताकत में बदला- जैसे की करंट अफेयर्स. अपनी कमियों पर ध्यान दें और मन लगाकर पढ़ाई करें."
प्रतीक्षा ने बताया कि करंट अफेयर्स और मेन्स की परीक्षा के लिए वह द क्विंट के आर्टिकल्स पढ़ती थीं. प्रतीक्षा कहती हैं कि उन्होंने मेन्स की आंसर राइटिंग में ओपिनियन के लिए द क्विंट की काफी मदद ली थी.
तीसरे स्थान पर रहीं बुलंदशहर की नम्रता सिंह
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की रहने वाली नम्रता सिंह ने यूपी पीसीएस 2022 की परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया है. वह कहती हैं कि उन्होंने बहुत मेहनत की है और यह उनका पहला एटेम्पट था और उसमें खुद को तीसरी रैंक पर देखना उनके लिए बड़ी बात है.
जो अभियार्थी यूपी पीसीएस की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए नम्रता सिंह कहती हैं कि, "आप लगातार जहां भी फंसे हुए है वहां से अपना संघर्ष जारी रखें. किसी भी चीज से निराश नहीं हो, जबतक आप अपने लक्ष्य तक न पहुंचे तब तक टिके रहें."
5,964 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा 2023 के लिए उत्तीर्ण हुए
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग एग्जाम में 364 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. बता दें कि कुल 1071 अभ्यर्थियों ने मुख्य परीक्षा दी थी. ये एग्जाम एसडीएम, डीएसपी, खंड विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी समेत अन्य पदों के लिए करवाया गया था.
यूपीपीसीएस मेन्स परीक्षा 27 सितंबर से 01 अक्तूबर, 2022 तक लखनऊ, गाजियाबाद और प्रयागराज जिलों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इंटरव्यू के बाद अंतिम परिणाम की घोषणा 7 अप्रैल, 2023 को की गई थी.
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर 7 अप्रैल 2023 को यूपीपीएससी पीसीएस 2022 के अंतिम परिणाम घोषित किए थे. UPPSC PCS 2022 के अंतिम परिणाम में, 5,964 उम्मीदवार UPPSC मुख्य परीक्षा 2023 के लिए उत्तीर्ण हुए और 21 मार्च 2023 को हुए इंटरव्यू में 1070 उम्मीदवार शामिल हुए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)