ADVERTISEMENTREMOVE AD

UPSC 2021 Topper Shruti Sharma कौन हैं? DU-JNU में पढ़ाई-किसे दिया चयन का श्रेय

अंकिता अग्रवाल ने दूसरा और चंडीगढ़ की गामिनी सिंगला ने तीसरा स्थान हासिल किया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा (Union Public Service Commission) परीक्षा, 2021 (UPSC Civil Services Result 2021 List) के परिणाम घोषित कर दिए हैं. दिल्ली की श्रुति शर्मा (Shruti Sharma) ने ऑल इंडिया रैंक (AIR 1) हासिल की है. अपनी सफलता से उत्साहित श्रुति शर्मा ने कहा कि वह यूपीएससी परीक्षा में पास होने को लेकर तो आश्वस्त थीं, लेकिन उनका नाम इस तरह मेरिट में आएगा ये उनके लिए आश्चर्य की बात है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रुति शर्मा आईएएस बन कर देश में अपना योगदान देना चाहती है.

श्रुति ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Shruti Sharma JNU) से पोस्ट ग्रोजुएशन पूरा किया है.

श्रुति ने जामिया मिलिया इस्लामिया (Shruti Sharma Jamia Millia Islamia) रेसिडेंशियल कोचिंग एकेडमी (RCA) में सिविल सेवा परीक्षा (Shruti Sharma Civil Services Examination) की तैयारी की है. ऑल इंडिया टॉपर (All India Topper Shruti Sharma) सहित कुल 23 उम्मीदवारों ने जामिया आरसीए से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर सफलता हासिल की है.

यूपीएसएसी शॉर्ट्स के मुताबिक श्रुति ने कहा है कि, यूपीएससी में सफलता का सफर लंबा है, इसमें महनत और धैर्य की जरूरत है. आपको जो करना पसंद है वही करें तभी आपको उस काम को पूरा करने का मोटिवेशन मिलेगा.

श्रुति शर्मा के अलावा ऑल इंडिया रैंक 2 और 3 पर भी महिला उम्मीदवारों ने बाजी मारी है. अंकिता अग्रवाल (UPSC Topper Ankita Agarwal) ने दूसरा स्थान हासिल किया और चंडीगढ़ की गामिनी सिंगला (UPSC Topper Gamini Singla Chandigarh) ने तीसरा स्थान हासिल किया है.

इस साल यूपीएससी द्वारा नियुक्ति के लिए कुल 685 उम्मीदवारों की सिलेक्ट किया गया है. इनमें जनरल कैटेगरी के 244 ,ईडब्ल्यूएस के 73 , ओबीसी के 203, एससी के 105 और एसटी कैटेगरी के 60 के उम्मीदवार शामिल हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×