ADVERTISEMENTREMOVE AD

UPSC ने उम्मीदवारों को दिया एग्जाम सेंटर बदलने का मौका-पूरा ब्योरा

अपने शहर के नजदीक किसी भी सेंटर को चुन सकते हैं उम्मीदवार

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने हाल ही में इस साल होने वाली परीक्षाओं के लिए अपना कैलेंडर जारी किया था. सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे लाखों युवा इसका कई महीनों से इंतजार कर रहे थे. अब यूपीएससी ने परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. यूपीएससी ने कोरोना वायरस के चलते उम्मीदवारों को उनका सेंटर बदलने की छूट दे दी है. जिससे उम्मीदवारों को अपने ही शहर में परीक्षा देने की सुविधा मिल चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपीएससी की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि सिविल सर्विस का प्रीलिमिनरी एग्जाम देने के लिए बड़ी संख्या में आवेदन मिले हैं. कोरोना वायरस के चलते कई उम्मीदवारों की तरफ से हमें ये अपील की गई थी कि वो अपना सेंटर बदलना चाहते हैं.

अब आयोग ने फैसला किया है कि उम्मीदवारों को उनके सेंटर बदलने का मौका दिया जाएगा. सिर्फ प्रीलिमिनरी ही नहीं उम्मीदवार अपने मेन्स एग्जाम में भी इस विकल्प का इस्तेमाल कर सकते हैं.

कब खुलेगी विंडो?

यूपीएससी ने ये भी बताया है कि उम्मीदवारों के लिए सेंटर बदलने को लेकर विंडो कब-कब खोली जाएंगी. सिविल सर्विस परीक्षा देने वाले उम्मीदवार 7 जुलाई से 13 जुलाई शाम 6 बजे तक और 20 जुलाई से 24 जुलाई शाम 6 बजे तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने सेंटर को चुन सकते हैं. इसके साथ ही उम्मीदवारों को ये भी बताया गया है कि सेंटर की अलॉटमेंट पहले आवेदन करने के हिसाब से यानी 'फर्स्ट अप्लाई-फर्स्ट अलॉट' के मुताबिक होगी. जिस सेंटर में उम्मीदवारों की सीट फुल हो जाएंगी, उसे लिस्ट से हटा दिया जाएगा. इसके बाद कोई भी उम्मीदवार उस सेंटर को नहीं चुन सकता है, इसके बाद उसे अन्य विकल्पों में से किसी एक सेंटर का चुनाव करना होगा.

कोरोना महामारी के चलते टाले गए थे एग्जाम

बता दें कि इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (आईएफएस) प्रीलिमिनरी एग्जाम रविवार 4 अक्टूबर 2020 को आयोजित होगा. इसके अलावा सिविल सर्विस मेन्स के एग्जाम की तारीख अगले साल 8 जनवरी 2021 रखी गई है. वहीं इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (मेन्स) का एग्जाम 28 फरवरी 2021 को होगा. हर साल सिविस सर्विस एग्जाम के लिए लाखों रजिस्ट्रेशन होते हैं. इस साल भी करीब 10 उम्मीदवारों ने इसके लिए रजिस्टर किया था.

यूपीएससी आमतौर पर साल की शुरुआत में यानी जनवरी और फरवरी में इसके लिए आवेदन स्वीकार करता है. जिसके बाद प्रीलिमिनरी एग्जाम अप्रैल या फिर मई के महीने में आयोजित होते हैं. वहीं मेन्स जून में आयोजित होते हैं. लेकिन इस बार कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते इन्हें टाल दिया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×