अमेरिका ने उरी हमले और ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के मुद्दे पर भारत का सपोर्ट किया है.
पाकिस्तान ने अमेरिका के सामने युद्ध प्रभावित अफगानिस्तान में शांति के मसले को कश्मीर मुद्दे पर प्रस्ताव से जोड़ा था. अमेरिका ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है.
अमेरिका ने पाकिस्तान के इस प्रस्ताव को खारिज करते हुए उरी हमले को ‘सीमा पार आतंकवाद का स्पष्ट मामला' बताया है. इसके साथ ही भारत की सर्जिकल स्ट्राइक को ‘आत्मरक्षा का अधिकार' कहकर इसका समर्थन किया है. हालांकि अमेरिका ने दोनों पड़ोसी देशों के बीच सीमा पर भारी सैन्य तैनाती को लेकर चेताया है.
अमेरिका ने कहा कि अमेरिका यह सुनिश्चित करने का पूरा प्रयास कर रहा है कि भारत इस साल के अंत तक परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) का सदस्य बने.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)