ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रंप ने लिया यू-टर्न, पाकिस्तान और नवाज शरीफ की जमकर तारीफ की

पाकिस्तान और आतंकवाद की कड़ी निंदा करने वाले डोनाल्ड ट्रंप अब पाकिस्तान से बेहतर संबंध बनाना चाहते हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जब-तब आतंकवाद और पाकिस्‍तान की खिंचाई करने वाले डोनाल्ड ट्रंप ने अब यू-टर्न ले लिया है. अमेरिका के नए चुने गए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से फोन पर बात की और उनकी जमकर तारीफ की.

ट्रंप की टीम ने एक बयान में दोनों के बीच बातचीत का खुलासा किया. ट्रंप ने शरीफ से कहा, ''पाकिस्तान दुनिया के महान देशों में से एक है.''

आपसे बात करके मुझे ऐसा लग रहा है, जैसे आपको मैं कई साल से जानता हूं. आपके देश पाकिस्तान में जीवन को बेहतर बनाने के कई अवसर हैं. आपके देश के लोग दुनिया के समझदार लोगों में से एक हैं.
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति

भविष्य में संबंध होंगे और मजबूत

अमेरिका और पाकिस्तान के बीच भविष्य में मजबूत संबंध कैसे कायम रह सकते हैं, इस पर भी दोनों नेताओं की बातचीत हुई. ट्रंप ने शरीफ से कहा कि वे भविष्य में उनके साथ स्थायी, मजबूत और व्यक्तिगत संबंध बनाना चाहते हैं.

गौर करने वाली बात यह है कि अमेरिका में चुनाव परिणाम घोषित होते ही भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को फोन पर जीत की शुभकामनाएं दी थीं. ट्रंप के चुनाव जीतने का बाद कयास लगाए जा रहे थे कि अमेरिका आतंकवाद को पनाह देने वाले देशों के खिलाफ कड़ा कदम उठा सकता है. ट्रंप ने अपनी चुनावी सभाओं में कई बार पाकिस्तान की आलोचना की थी और आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की बात की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×