अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिन के भारत दौरे पर आ रहे हैं. उससे पहले ट्रंप ने ट्रेड डील को लेकर बड़ा बयान दिया है. ट्रंप ने अपने दौरे पर भारत-अमेरिका के बीच होने वाली ट्रेड डील की संभावना से इंकार कर दिया है. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि भारत ने हमारे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया है. लेकिन मैं पीएम मोदी काफी पसंद करता रहा हूं.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा,
‘हम भारत के साथ एक बहुत बड़ी ट्रेड डील करना चाहते हैं. हम यह करेंगे. मुझे नहीं पता कि क्या यह अमेरिकी चुनाव से पहले संभव हो पाएगी. लेकिन हम भारत के साथ एक बड़ी डील करने जा रहे हैं.’
इसके अलावा ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए एक बार फिर अहमदाबाद में 70 लाख लोगों के स्वागत की बात कही. उन्होंने कहा,
“‘मैं पीएम मोदी को बहुत पसंद करता हूं. उन्होंने मुझे बताया कि एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थल के बीच 70 लाख लोग होंगे. स्टेडियम, मुझे पता है कि यह सेमी अंडर कंस्ट्रक्शन है, लेकिन यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम होगा. इसलिए यह बहुत दिलचस्प होगा. मुझे आशा है आप इसे पसंद करेंगे.”
इससे पहले ट्रंप ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा था कि पीएम मोदी ने उन्हें कहा है कि उनके स्वागत के लिए 50-70 लाख लोग होंगे. ट्रंप ने कहा, “इस सप्ताह के अंत में पीएम मोदी से बात की और बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि एयरपोर्ट से अहमदाबाद के न्यू स्टेडियम (मोटेरा स्टेडियम) तक 50 से 70 लाख लोग स्वागत के लिए होंगे.”
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मिलानिया ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत आ रहे हैं. अपने दो दिन के दौरे पर ट्रंप देश की राजधानी दिल्ली नहीं, बल्कि सीधा गुजरात के अहमदाबाद जाएंगे. वो ताजमहल का दीदार करने आगरा भी जाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)