ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘जम्‍मू-कश्‍मीर में आ सकता है 8 से ज्‍यादा तीव्रता का भूकंप’

जम्‍मू-कश्‍मीर भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील क्षेत्रों में गिना जाता है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्‍मू-कश्‍मीर में भीषण भूकंप आने की आशंका जाहिर की गई है. दरअसल, हिमालय पर्वतों की हालिया भौगोलिक मैपिंग की गई है, जिसके बाद कहा गया कि जम्‍मू-कश्‍मीर में रिक्टर पैमाने पर 8 या इससे ज्यादा तीव्रता का भीषण भूकंप आ सकता है.

अगर ऐसा हुआ, तो लाखों लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ सकती है. वैसे जम्‍मू-कश्‍मीर भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील क्षेत्रों में गिना जाता है. वैज्ञानिकों को जम्मू-कश्मीर में रियासी फॉल्ट के बारे में पता है, लेकिन उन्होंने दूसरे एक्‍ट‍िव ‘फॉल्ट सिस्टम्स’ की वजह से इसे खतरे के तौर पर नहीं देखा था.

अब वैज्ञानिकों ने पाया कि रियासी फॉल्ट ने कुछ समय से दबाव बनाना शुरू कर दिया है. इससे यह संकेत मिल रहा है कि जब वह इस दबाव को छोड़ता है, तो नतीजे के तौर पर आने वाला भूकंप भीषण हो सकता है, जिसकी तीव्रता 8 या इससे ऊपर हो सकती है.

अमेरिका के ओरेगन स्टेट यूनिवर्सिटी के रिसर्चर यान गेविलट ने कहा,

हमने यह जानने की कोशिश की कि फॉल्ट पिछले दस हजार साल में कितना हटा है. हमने पाया कि रियासी फॉल्ट कश्मीर में पड़ने वाले मुख्य सक्रिय फॉल्ट्स में से एक है, लेकिन हालिया भौगोलिक रिकॉर्ड के अनुसार, भूकंप नहीं आए हैं.

लंबे वक्‍त से सरका नहीं है फॉल्‍ट

गेविलट ने कहा, ‘‘यह फॉल्ट लंबे समय से अपनी जगह से सरका नहीं है, जिसका मतलब यह है कि एक भीषण भूकंप आने की आशंका है. सवाल यह नहीं है कि क्या यह आ रहा है? यहां सवाल यह है कि यह कब आ रहा है.’’

बहरहाल, भूकंप आने के वक्‍त के बारे में पता लगाना वैज्ञानिकों के लिए अब भी बड़ी चुनौती बनी हुई है. यही वजह है कि विनाशकारी भूकंप में बड़े पैमाने पर लोगों की जान चली जाती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×