ADVERTISEMENTREMOVE AD

US से भारत आएगी $10 करोड़ की कोविड मदद, पहली फ्लाइट आज लैंड करेगी

व्हाइट हाउस ने कहा कि जरूरी स्वास्थ्य सप्लाई लिए पहली फ्लाइट भारत के लिए रवाना हो चुकी है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत में बढ़ते कोविड संकट के बीच अमेरिका मदद के लिए आगे आया है. आने वाले कुछ दिनों में अमेरिका 10 करोड़ डॉलर की कोविड मदद भारत भेजेगा. व्हाइट हाउस ने कहा है कि जरूरी स्वास्थ्य सप्लाई लिए पहली फ्लाइट भारत के लिए रवाना हो चुकी है.

US एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) ने अपने बयान में कहा कि फ्लाइट दुनिया के सबसे बड़े मिलिट्री एयरक्राफ्ट से 28 अप्रैल की रात ट्रैविस एयर फोर्स बेस से चली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या-क्या आ रहा है?

USAID ने कहा कि कैलिफोर्निया राज्य की तरफ से दिए गए 440 ऑक्सीजन सिलिंडर और रेगुलेटर समेत संक्रमण का जल्दी पता लगाने के लिए 960,000 रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट और हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए 100,000 N95 मास्क भी शिपमेंट में आ रहे हैं.

“अमेरिकी राज्यों की सरकारें, निजी कंपनियां, NGO और हजारों अमेरिकी महत्वपूर्ण ऑक्सीजन-संबंधी उपकरण और सप्लाई भारत के अस्पतालों तक डिलीवर करने में जुटे हैं.” 
व्हाइट हाउस  

व्हाइट हाउस ने कहा कि तुरंत भेजी गई आपातकालीन सहायता में ऑक्सीजन सपोर्ट, ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर, ऑक्सीजन जनरेशन यूनिट्स, PPE, वैक्सीन मैन्युफेक्चरिंग सप्लाई और रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट शामिल हैं.

व्हाइट हाउस के मुताबिक, 1100 सिलिंडर की शुरुआती डिलीवरी भारत में ही रहेगी और इसे स्थानीय सप्लाई सेंटर पर बार-बार रीफिल किया जा सकता है. बाकी सिलिंडर शिपमेंट से आते रहेंगे.

0

रेमडेसिविर भी भेजेगा US

CDC ने भी कई ऑक्सीजन सिलिंडर का इंतजाम किया है और इन्हें भारत सरकार की मदद से अस्पतालों तक पहुंचाया जाएगा. अमेरिका ऑक्सीजन जनरेशन सिस्टम भी मुहैया करा रहा है.

इसके अलावा अमेरिका से 1.5 करोड़ N95 मास्क भी आ रहे हैं.  

व्हाइट हाउस की तरफ से जारी हुई फैक्ट शीट के मुताबिक, अमेरिका एंटीवायरल ड्रग रेमडेसिविर की 20,000 ट्रीटमेंट कोर्स का पहला हिस्सा भी भेज रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×