ADVERTISEMENTREMOVE AD

धार्मिक स्वतंत्रता पर USCIRF की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज

USCIRF ने अपने सालान रिपोर्ट में भारत में धार्मिक स्वतंत्रता पर चिंता जताई है.

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

USCIRF ने अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा है कि भारत में धार्मिक स्वतंत्रता के मामले में चीजें नीचे की ओर जा रही है. भारत में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़ रहे हैं. वहीं, भारत ने मंगलवार को यूनाइटेड स्टेट्स कमीशन ऑन इंटरनेशनल रिलीजियस फ्रीडम (USCIRF) की रिपोर्ट पर तीखी आलोचना करते हुए खारिज कर दिया और कहा कि, अमेरिकी सरकार के पैनल की 'गलत बयानी नए स्तरों पर पहुंच गई है.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा,

‘हम USCIRF की वार्षिक रिपोर्ट में भारत के लिए की गई टिप्पणियों को अस्वीकार करते हैं. भारत के खिलाफ इसकी पक्षपाती टिप्पणियां नई नहीं हैं. लेकिन इस अवसर पर, इसकी गलत व्याख्या नए स्तरों पर पहुंच गई है.’

भारत के साथ 14 देश लिस्ट में शामिल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, USCIRF ने 2004 के बाद पहली बार धार्मिक स्वतंत्रता पर भारत को वर्गीकृत करने के बाद "देश की चिंता का विषय" के रूप में ये टिप्पणी की. USCIRF ने कहा, भारत इस सूची में शामिल 14 देशों में से एक है, जिसका अर्थ है कि उनकी सरकार 'धार्मिक स्वतंत्रता के उल्लंघन' का सहन कर रही है.

सूची में अन्य देशों में पाकिस्तान, चीन और उत्तर कोरिया का नाम भी शामिल हैं.

1998 के अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की निष्क्रियता के बाद अमेरिकी सरकार द्वारा स्थापित, USCIRF की सिफारिशें राज्य विभाग के लिए गैर-बाध्यकारी हैं. परंपरागत रूप से, भारत USCIRF के दृष्टिकोण को मान्यता नहीं देता है और उसने सदस्यों को देश का दौरा करने की अनुमति नहीं दी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×