ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैश एक्सचेंज कराने वालों पर बैंक की नजर, उंगली पर लग रही है स्याही

कैश एक्सचेंज कराने पर बैंक उंगली पर लगाएगा स्याही का निशान

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बैंकों के बाहर जमा भीड़ और कैश क्रंच से निपटने के लिए सरकार की ओर से जारी किए गए नए नियमों को लागू कर दिया गया है. बुधवार सुबह से बैंकों में कैश एक्सचेंज कराने पहुंच रहे लोगों की उंगली में अमिट स्याही का निशान लगाया जा रहा है. फिलहाल यह प्रक्रिया महानगरों में शूरू की गई है.

कैश एक्सचेंज के लिए अब आईडी प्रूफ की फोटोकॉपी देने की आवश्यकता नहीं होगी. हालांकि ओरिजनल प्रूफ दिखाना होगा. साथ ही कैश एक्सचेंज होने के बाद बैंक कर्मी उंगली पर स्याही का निशान ठीक उसी तरह लगाएंगे, जिस तरह वोट डालने के वक्त मतदान केंद्रों पर लगाया जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और पंजाब के लुधियाना जैसे बड़े शहरों में स्याही लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके बाद अब इस प्रक्रिया को छोटे शहरों में भी प्रक्रिया में लाया जाएगा.

एक ही व्यक्ति के बार-बार कैश एक्सचेंज कराने की वजह से बैंकों में लग रही भीड़ को देखते हुए उंगली में स्याही लगाने का फैसला लिया गया था.

हाल ही में कुछ राज्यों में हुए उप-चुनावों को देखते हुए यह निशान दाहिने हाथ की उंगली पर लगाया जा रहा है. वोट डालने के दौरान यह निशान बाएं हाथ में लगाया जाता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×