ADVERTISEMENTREMOVE AD

अलीगढ़ मर्डर: आरोपी जाहिद की पत्नी भी हुई गिरफ्तार

सिर्फ 12 हजार रुपए के लिए बच्ची को उतारा मौत के घाट. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी जाहिद की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले पुलिस ने जाहिद के भाई मेहदी को भी गिरफ्तार किया था. क्विंट से बातचीत में अलीगढ़ ग्रामीन एसपी मणिलाल पाटीदार ने बताया कि इस केस में आरोपी जाहिद के भाई मेहदी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. मेहदी पर हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप है.

हत्या के बाद से ही मेहदी फरार था. लेकिन शनिवार को अलीगढ़ ग्रामीन एसपी मणिलाल पाटीदार के नेतृत्व में छह सदस्यीय स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने मेहदी को गिरफ्तार कर लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं इस मामले में पुलिस ने शुरुआती कार्रवाई करते हुए दो मुख्य आरोपियों जाहिद और असलम को गिरफ्तार कर लिया था. इसके अलावा 5 पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिस का कहना है कि इस केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने की कोशिश चल रही है.

अलीगढ़ पुलिस के मुताबिक उनकी पूछताछ में दोनों आरोपी जाहिद और ओसलम ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है. दोनों ने सिर्फ 12 हजार रुपए के लिए इस घटना को अंजाम दिया था.

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि अलीगढ़ के टप्पल इलाके के बूढ़ा गांव की एक बच्ची 30 मई को गायब हो गई थी. जिसके बाद उसके परिजनों ने पुलिस में जाकर इसकी शिकायत की. करीब 5 दिन बाद कुछ लोगों ने देखा कि एक कूड़े के ढेर पर कुछ कुत्ते जमा हैं और किसी चीज को नोच रहे हैं. जब लोगों ने पास जाकर देखा तो सभी दंग रह गए. यहां बच्ची का शव पड़ा था. उसकी हत्या कर उसे यहां फेंक दिया गया था.

आरोपियों ने बताया कि बच्ची का पिता उनके 12,000 रुपये वापस नहीं कर रहा था. इसी बात को लेकर आरोपी और बच्ची के पिता के बीच कहासुनी हुई थी. लेकिन बात इतनी बढ़ी कि उन्होंने बच्ची की हत्या कर दी. 

दिल हदला देने वाली पोस्ट मार्टम रिपोर्ट

वहीं दूसरी ओर बच्ची की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट दिल हदला देने वाली है. पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची की एक किडनी नहीं मिली. एक हाथ शरीर से अलग था. मासूम को इस कदर मारा गया था कि उसका नोजल ब्रिज (नाक और माथे को जोड़ने वाली हड्डी) टूट गई थी. एक पैर फ्रैक्चर हो गया था. जिसके चलते बच्ची की मौत सदमे से हो गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×