उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हुई ढ़ाई साल की बच्ची की निर्मम हत्या पर पूरे देशभर में गुस्सा है. चारों तरफ से यूपी सरकार और पुलिस प्रशासन पर दबाव बढ़ने के बाद अब इस मामले में कार्रवाई तेज हो चुकी है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों पर POCSO एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इसके अलावा केस की जांच के लिए एक एसआईटी का भी गठन कर दिया गया है.
Aligarh Murder Case Live Updates in Hindi
एक आरोपी पर पहले भी दो बार लग चुका है POCSO एक्ट
अलीगढ़ में मासूम बच्ची की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार दो आरोपियों में से एक पर पहले बच्चों के यौन उत्पीड़न के मामलों में दो बार कार्रवाई हो चुकी है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि आरोपी असलम के खिलाफ 2014 और 2017 में POCSO एक्ट के तहत कार्रवाई हो चुकी है. पाक्सो का दूसरा मामला दिल्ली के गोकुलपुरी का है, जिसमें आरोपी ने नाबालिग का अपहरण भी किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
अलीगढ़ मर्डर केस में चौथी गिरफ्तारी
यूपी पुलिस ने आरोपी जाहिद की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची का शव इसी महिला के दुप्पटे में लपेट कर फेंका गया था.
Aligarh Murder Case: तीसरा आरोपी भी हुआ गिरफ्तार
अलीगढ़ में ढ़ाई साल की बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. क्विंट से बातचीत में एसपी मणिलाल पाटीदार ने बताया कि इस केस में आरोपी जाहिद के भाई मेहदी हसन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
अलीगढ़ मर्डर केस: आरोपी के खिलाफ दर्ज है अपनी ही बेटी से दुष्कर्म का केस
बच्ची की हत्या के आरोप में पकड़े गए एक शख्स को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने बताया है कि ये आरोपी अपनी ही बेटी के रेप केस में सजा काट रहा है और फिलहाल जमानत पर बाहर था.
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में पुलिस ने बताया कि इस आरोपी को पहले भी 2014 में गिरफ्तार किया जा चुका है. इस पर आरोप था कि उसने अपनी 7 साल की बेटी के साथ बलात्कार किया है. इसके अलावा भी अलीगढ़ मामले के इस आरोपी पर किडनैपिंग, महिला हिंसा जैसे चार और केस चल रहे हैं.