उत्तर प्रदेश (Uttar Prdaesh) के बाराबंकी में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई है. मंगलवार देर रात लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर सड़क किनारे खड़ी है डबल डेकर बस को ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में अभतक 18 लोगों की मौत की खबर है.
लखनऊ जोन के एडीजी सत्य नारायण साबत ने कहा, "बाराबंकी में राम सनेही घाट के पास एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. करीब 18 हताहत, 19 अस्पताल में भर्ती हैं. बस के नीचे फंसे शवों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है."
एडीजी सत्य नारायण ने बताया,
"बस खराब हो गई थी, जिसके बाद बस चालक ने यात्रियों को बस में ही आराम करने के लिए कहा और खुद बस की मरम्मत करने लगा. इसके तुरंत बाद, एक ट्रक बस से टकरा गया, जिससे लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए."
बस में खराबी आने के बाद ड्राइवर ने उसे रात 8 बजे के करीब सड़क किनारे ही खड़ा कर दिया था और देर रात करीब 12 बजे ये हादसा हुआ. पुलिस ने बताया कि बस हरियाणा के पलवल से चली थी और बिहार की ओर जा रही थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)