ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाराबंकी: पुल पर खड़ी बस में ट्रक ने मारी टक्‍कर, 18 लोगों की मौत

पुलिस के मुताबिक, 19 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश (Uttar Prdaesh) के बाराबंकी में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई है. मंगलवार देर रात लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर सड़क किनारे खड़ी है डबल डेकर बस को ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में अभतक 18 लोगों की मौत की खबर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखनऊ जोन के एडीजी सत्य नारायण साबत ने कहा, "बाराबंकी में राम सनेही घाट के पास एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. करीब 18 हताहत, 19 अस्पताल में भर्ती हैं. बस के नीचे फंसे शवों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है."

एडीजी सत्य नारायण ने बताया,

"बस खराब हो गई थी, जिसके बाद बस चालक ने यात्रियों को बस में ही आराम करने के लिए कहा और खुद बस की मरम्मत करने लगा. इसके तुरंत बाद, एक ट्रक बस से टकरा गया, जिससे लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए."

बस में खराबी आने के बाद ड्राइवर ने उसे रात 8 बजे के करीब सड़क किनारे ही खड़ा कर दिया था और देर रात करीब 12 बजे ये हादसा हुआ. पुलिस ने बताया कि बस हरियाणा के पलवल से चली थी और बिहार की ओर जा रही थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×