ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में दुल्हन को दिया नकली जेवर! 

गरीब परीवार की लड़कियों को शादी के लिए प्रदेश सरकार 35 हजार रुपये की राशी देती है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उतर प्रदेश में सरकार सामूहिक विवाह योजना चला रही है. मतलब एक साथ कई जोड़ों की शादी. जिसके तहत शादी का खर्च सरकार उठाती है. गरीब परीवार की लड़कियों को शादी के लिए प्रदेश सरकार 35 हजार रुपये की राशि देती है. लेकिन अब इस शादी में सरकार की और से दिए गए गहने को लेकर सवाल उठने लगे हैं. कई नवविवाहित औरतों ने गहने के नकली होने के आरोप लगाए हैं.

मामला है उत्तर प्रदेश के औरैया जिले की. जहां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 55 लड़कियों की शादी हुई थी. जिसमें 25 नवविवाहिताओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर नकली जेवर दिए जाने का आरोप लगाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मामला सामने तब आया जब 25 नवविवाहिताएं जिला मुख्यालय पहुंच गईं और जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. डीएम श्रीकांत ने मामले में की जांच कराने का आश्वासन दिया. नवविवाहिताएं उनके आश्वासन से संतुष्ट नही हैं.

सुनार ने कहा- चांदी की जगह लोहा थमाया

नवविवाहिताओं में से एक ने बताया कि उन्हें जेवर नकली होने का शक हुआ तो वे अन्य नवविवाहितों के साथ एक सुनार के पास पहुंचीं. सुनार ने जेवर चांदी की बजाय लोहे का बताया. इसके बाद सभी नवविवाहिताएं भड़क उठीं और कलेक्ट्रेट जा पहुंचीं.

शादी में मिलने वाले पैसे भी पूरे नहीं मिले

नवविवाहितों ने प्रशासन से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हुई उनकी शादी में खेल किए जाने का आरोप लगाया. और कहा कि इस योजना के तहत उन्हे नकली जेवर दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि मिलने वाली राशि 35 हजार रुपये की थी, लेकिन व्यवस्था के नाम पर 15-15 हजार रुपये भी काट लिए गए.

समाज कल्याण अधिकारी विनीत तिवारी ने पूरे मामले में की जांच कराने की बात कही है.

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×