उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक दिन “मिशन शक्ति” की मीटिंग चल रही थी. पुलिस लोगों की समस्या पूछ रही थी. इसी दौरान एक 70 साल की अम्मा ने कहा– घर में बिजली नहीं है, और पैसा भी नहीं है. फिर क्या था नूरजहां के जीवन में रौशनी आ गई. दरअसल, पुलिस ने पैसे जमा कराकर बिजली कनेक्शन करा दिया और नूरजहां का घर रौशन हो गया.
यूपी के बुलंदशहर की एएसपी अनुकृति शर्मा ने एक निर्धन और विधुर वृद्धा नूर जहां के घर को रोशन कर मानवता की अनोखी मिसाल पेश की है. शादी के बाद अंधेरे में रही नूरजहां को जिंदगी के कई बसंत पार करने के बाद उनके घर में बल्ब जला और पंखा चला तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर पुलिस द्वारा गांवों में लगाई जा रही ग्रामीण जन चौपाल के दौरान वृद्धा ने घर में बिजली का कनेक्शन न होने की समस्या एएसपी अनुकृति शर्मा के समक्ष रखी, नूर जहां की समस्या जानकर एएसपी स्तब्ध रह गईं. इसके बाद एएसपी अनुकृति शर्मा ने नूरजहां को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनके घर बिजली आएगी.
एएसपी अनुकृति शर्मा ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर वृद्धा के घर में बिजली का कनेक्शन लगवा घर को रोशन कर दिया.
इसी खुशी में नूरजहां ने गांव में मिठाई भी बांटी और पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी मिठाई खिलाई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)