ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: 70 साल की नूरजहां बोलीं- घर में बिजली नहीं, पुलिस ने कर दिया घर रोशन

UP: ASP अनुकृति शर्मा ने नूरजहां को आश्वासन दिया था कि जल्द ही उनके घर बिजली आएगी.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक दिन “मिशन शक्ति” की मीटिंग चल रही थी. पुलिस लोगों की समस्या पूछ रही थी. इसी दौरान एक 70 साल की अम्मा ने कहा– घर में बिजली नहीं है, और पैसा भी नहीं है. फिर क्या था नूरजहां के जीवन में रौशनी आ गई. दरअसल, पुलिस ने पैसे जमा कराकर बिजली कनेक्शन करा दिया और नूरजहां का घर रौशन हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी के बुलंदशहर की एएसपी अनुकृति शर्मा ने एक निर्धन और विधुर वृद्धा नूर जहां के घर को रोशन कर मानवता की अनोखी मिसाल पेश की है. शादी के बाद अंधेरे में रही नूरजहां को जिंदगी के कई बसंत पार करने के बाद उनके घर में बल्ब जला और पंखा चला तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

UP: ASP अनुकृति शर्मा ने नूरजहां को आश्वासन दिया था कि जल्द ही उनके घर बिजली आएगी.

दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर पुलिस द्वारा गांवों में लगाई जा रही ग्रामीण जन चौपाल के दौरान वृद्धा ने घर में बिजली का कनेक्शन न होने की समस्या एएसपी अनुकृति शर्मा के समक्ष रखी, नूर जहां की समस्या जानकर एएसपी स्तब्ध रह गईं. इसके बाद एएसपी अनुकृति शर्मा ने नूरजहां को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनके घर बिजली आएगी.

एएसपी अनुकृति शर्मा ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर वृद्धा के घर में बिजली का कनेक्शन लगवा घर को रोशन कर दिया.

0

इसी खुशी में नूरजहां ने गांव में मिठाई भी बांटी और पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी मिठाई खिलाई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×