उत्तर प्रदेश में विधानसभा (UP Election) चुनाव में अब कुछ ही महीनों का वक्त बचा है. और चुनाव से पहले बीएसपी (BSP) के लिए बुरी खबर आ रही है. मायावती (Mayawati) की पार्टी बीएसपी के करीब 9 बागी विधायक बगावत कर अब समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. दरअसल, मंगलवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से बीएसपी के बागी विधायकों के एक दल ने मुलाकात की है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीएसपी के जिन विधायकों ने अखिलेश से मुलाकात की है उनमें
- असलम राइनी (भिनगा)
- असलम अली चौधरी (ढोलाना-हापुड़)
- मुजतबा सिद्दीकी (प्रतापपुर-इलाहाबाद)
- हाकिम लाल बिंद (हांडिया-प्रयागराज)
- हरगोविंद भार्गव (सिधौली-सीतापुर)
- सुषमा पटेल (मुंगरा-बादशाहपुर)
- वंदना सिंह (सगड़ी)
- रामवीर उपाध्याय (सादाबाद) और
- अनिल सिंह (उन्नाव) शामिल हैं.
हालांकि अखिलेश से मुलाकात के बाद सभी नेता समाजवादी पार्टी के दफ्तर के पीछे के दरवाजे से निकल गए.
11 विधायकों पर BSP ले चुकी है एक्शन
बता दें कि पिछले साल राज्यसभा चुनाव के दौरान बीएसपी ने बगावत करने वाले सात विधायकों को मायावती ने निलंबित कर दिया था. वहीं अभी हाल ही में जिला पंचायत चुनाव के दौरान पार्टी के खिलाफ अपना उम्मीदवार उतारने को लेकर अकबरपुर से विधायक राम अचल राजभर और लालजी वर्मा को हाल ही में मायावती ने पार्टी से निष्कासित किया है.
फिलहाल ये दोनों नेता समाजवादी पार्टी में जाएंगे या बीजेपी में इसे लेकर अबतक कुछ साफ नहीं है.
बता दें कि 2017 विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीट बीजेपी को मिली थी वहीं बीएसपी के सिर्फ 19 कैंडिडेट ही जीत सके थे. जिसमें से करीब 11 विधायकों को मायावती पार्टी से सस्पेंड कर चुकी हैं.
वहीं अखिलेश यादव से बाकी 9 विधायकों की मुलाकात के बाद ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि ये बैठक टिकट के सिलसिले में हुई ती. हालांकि अबतक समाजवादी पार्टी ने इस मुलाकात या इन नेताओं के पार्टी में शामिल होने को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)