ADVERTISEMENTREMOVE AD

मॉब लिंचिंग पर मुआवजा,40 की उम्र तक नौकरी,योगी कैबिनेट के 11 फैसले

आवेदन करने के लिए पहले उम्र 21 से 35 वर्ष थी, जो अब 21 से 40 कर दी गई है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में 11 प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई. हाई कोर्ट के निर्देश के अनुसार अब मॉब लिंचिंग में मारे जाने वालों और पीड़ितों को मुआवजा राशि दी जाएगी. प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और श्रीकांत शर्मा ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, भीड़ हिंसा, दुष्कर्म, एसिड अटैक जैसी अलग-अलग परिस्थिति में 14 बिंदुओं पर तय मुआवजे में से जिलाधिकारी के स्तर पर अब 25 फीसदी अंतरिम मुआवजा दिया जा सकेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  1. ग्रुप ए और बी का चयन पहले अधीनस्थ सेवा चयन आयोग करता था, अब यह काम लोक सेवा चयन आयोग करेगा. आवेदन करने के लिए पहले उम्र 21 से 35 वर्ष थी, जो अब 21 से 40 कर दी गई है.
  2. कैबिनेट ने इसके अलावा उत्तर प्रदेश कृषि सेवा नियमावली में भी संशोधन को मंजूरी दे दी है. पहले केवल बीएससी कृषि ही आवेदन कर सकते थे. अब उद्यान, फॉरेस्ट्री, गृह विज्ञान, कम्युनिटी साइंस से बीएससी युवा भी आवेदन कर सकेंगे.
  3. बैठक में 23 सहकारी चीनी मिलों को 2019-20 के पेराई सत्र के लिए सहकारी बैंकों से दिए जाने वाले 3,221 करोड़ रुपये पर शासकीय गारंटी को मंजूरी दे दी गई. गुड़-खंडसारी इकाइयों के लिए एकमुश्त समाधान योजना 10 प्रतिशत अधिक बजट के साथ तीन साल के लिए लागू होगी. इसके लिए 31.20 करोड़ की जगह 49.09 करोड़ रुपये की हानि सरकार वहन करेगी.
  4. धान के मूल्य में बढ़ोतरी करने को मंजूरी दी गई. पहले इसका समर्थन मूल्य 1815 रुपये था, अब उसे बढ़ाकर 1835 कर दिया गया है.
  5. उत्तर प्रदेश में कृषि निर्यात को 2024 तक दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है.
  6. कैबिनेट की बैठक में फिल्म 'सुपर 30' को टैक्स फ्री किया गया. मुख्यमंत्री योगी ने इसकी घोषणा पहले ही की थी. कैबिनेट ने इस फिल्म के लिए दर्शकों द्वारा अदा किए गए वैट के बराबर की धनराशि प्रतिपूर्ति करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
  7. उत्तर प्रदेश आबकारी मदिरा और शराब प्रक्षालन अधिनियम में संशोधन का प्रस्ताव हुआ पास. पोर्टेबल और नॉन-पोर्टेबल व्यवस्था में बदलाव करने के प्रस्ताव पर मुहर लगी है.
  8. जनपद औरैया के दिबियापुर में बस स्टेशन निर्माण कराये जाने के लिए भूमि उपलब्ध कराए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगी है.
  9. जेवर एयरपोर्ट क्षेत्र के बीच आने वाली ग्राम समाज और अन्य सरकारी भूमि को नि:शुल्क नागरिक उड्डयन विभाग को देने के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी मिली है.
  10. राज्य विधानसभा मंडल के दोनों सत्रों को चलाए जाने के प्रस्ताव को कैबिनेट की सहमति मिली है. 2 अक्टूबर सुबह 11 बजे से 3 अक्टूबर की देर रात तक लगातार विधानसभा और विधान परिषद का सत्र को चलाया जाएगा.
  11. महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर विकास के 17 बिंदुओं पर सदन में चर्चा होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×