चार राज्य, दो लोगों की हत्या. लेकिन हत्या में एक चीज समान थी. मरने वाले दोनों ही लड़के और लड़की के गले में बंधी रस्सी एक जैसी. अब करीब एक महीने बाद पुलिस ने इस गुत्थी को सुलझा लिया है.
राजस्थान (Rajasthan) के धौलपुर में 4 अगस्त को एक 16 साल की नाबालिग लड़की का शव मिला था, आखिरकार एक महीने बाद पुलिस को इस मामले में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने दावा किया है कि झूठी शान के लिए लड़की की हत्या (Honour Killing) की गई है. मामले में लड़की के पिता और चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया है.
राजस्थान धौलपुर जिला पुलिस ने उत्तर प्रदेश राज्य से जुड़े ऑनर किलिंग मामले में बड़ी जानकारी सामने लाई है. इस केस में सिर्फ लड़की ही नहीं बल्कि एक लड़के की भी हत्या की गई है.
क्या है पूरा मामला
यूपी की रहने वाली नाबालिग लड़की एक युवक के साथ भागकर दिल्ली में रह रही थी. लड़की के घर वालों को इस बात की जानकारी हो गई, तो लड़की के परिवार वालों ने दिल्ली से दोनों को पकड़ लिया. लड़की अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही तो दोनों को मध्य प्रदेश ले गए. जिसके बाद रस्सी से गला घोंटकर मर्डर कर दिया.
लड़के का शव मध्यप्रदेश के ग्वालियर में और लड़की का शव राजस्थान के धौलपुर के जंगलों में फेंक दिया.
इस मामले में यूपी पुलिस संदिग्ध आरोपियों को पकड़कर पूछताछ कर रही थी, लेकिन वे गुमराह करते रहे. इस बीच राजस्थान पुलिस ने लड़की की डेड बॉडी और ग्वालियर में मिली लड़के की डेड बॉडी के हालातों से मिलान करते हुए यूपी में चल रहे लड़का-लड़की के लापता होने के प्रकरण से जोड़कर पूरी वारदात का पर्दाफाश कर दिया.
कैसे पुलिस मामले के तह तक पहुंची
धौलपुर एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि 4 अगस्त को जिस दिन लड़की का शव दिहौली इलाके में मिला उसी तरह जिला ग्वालियर (मध्यप्रदेश) के थाना आंतरी में एक युवक की लाश उसी तरह की रस्सी से बंधी हुई मिली थी. दोनों घटनाएं एक समान जैसी प्रतीत हो रही थीं. एसपी ने बताया कि दोनों की गर्दन में एक ही जैसी रस्सी से फंदे लगे हुए थे.
इंटर स्टेट पुलिस कॉर्डिनेशन के दौरान पता चला कि दोनों शवों के हालात करीब-करीब एक जैसे थे.
लड़के के परिवार वालों ने गुमशुगदी की शिकायत की
यूपी में फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज में एक युवक की गुमशुदगी और जान से मारने की नियत से अपहरण करने के संबंध में कुछ व्यक्तियों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज हुआ था.
पुलिस के मुताबिक लड़के को उसके पड़ोस में रहने वाली लड़की से प्रेम था. दोनों प्रेम प्रसंग के कारण घर वालों को बिना बताये 31 जुलाई को घर से दिल्ली चले आए. इसी बीच उत्तम के करीबी दोस्त से नेहा के परिजनों को दोनों के दिल्ली में होने की जानकारी मिली. जिस पर नेहा के घरवालों ने दिल्ली पहुंचकर दोनों को पकड़ लिया और दोनों को दिल्ली से पिनाहट लेकर आये. इसके बाद लड़की के परिजन दोनों को अपने साथ पिनाहट से भिंड ले गये.
भिंड से ग्वालियर के नजदीक आंतरी थाना क्षेत्र में 3 और 4 अगस्त की रात में लड़के की रस्सी से गला घोंटकर हत्या की और फिर उसका गुप्तांग काटकर शव को सड़क के किनारे फेंक दिया. वहीं धौलपुर के दिहौली थाना क्षेत्र में मरैना कस्बे के पास लड़की का गला घोंटकर हत्या कर दी और उसका शव झााड़ियों में फेंक कर चले गये.
राजस्थान पुलिस ने पूरी कहानी का खुलासा करने में यूपी और एमपी पुलिस की भी मदद ली. उत्तर प्रदेश पुलिस मामले में नाबालिग के पिता को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, अभ फरार चल रहे दूसरे आरोपी और लड़की के चाचा को भी गिरफ्तार कर लिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)