गैर कानूनी तरीके से प्रॉपर्टी पर कब्जा करने के मामले में फरार चल रहे उत्तर प्रदेश के भदौही जिले के ज्ञानपुर से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को 14 अगस्त को मध्य प्रदेश के आगर मालवा में पुलिस हिरासत में लिया गया है. खास बात ये है कि एक वीडियो में विधायक को ये कहते सुना जा सकता है कि मेरा दोष है कि मैं ब्राह्मण हूं और जनपद चुनाव में राजनीति को लेकर मेरी हत्या हो सकती है.
उत्तर प्रदेश की पुलिस टीम अब मध्य प्रदेश जाएगी और विधायक को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया पूरी करेगी. भदौही पुलिस का कहना है कि विधायक की पत्नी और बेटे को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
पहले खबर चली थी कि विधायक विजय मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है लेकिन मध्य प्रधेश के आगर मालवा के एसपी ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया है कि विजय मिश्रा को गिरफ्तार नहीं किया गया है, उन्हें सिर्फ हिरासत में लिया गया है. आगर मालवा के एसपी राकेश सागर ने बताया है कि विधायक पर जो जुर्म करने का आरोप है वो उत्तर प्रदेश के भदोही में हुआ है इसलिए इस केस के इन्वेस्टिगेंटिंग ऑफिसर भदोही से आकर इन्हें गिरफ्तार करेंगे और बाकी औपचारिकताएं पूरी करेंगे.
कभी भी मेरी हत्या हो सकती है: विधायक विजय मिश्रा
एक दिन पहले विधायक का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो कहते हुए सुने जा सकते हैं कि मेरी हत्या हो सकती है.
मेरा केवल इतना ही दोष है कि मैं पूर्वांचल में ब्राह्मण हूं. चूंकि अगली बार जिला पंचायत का चुनाव है. जनपद के लोग न लड़ सकें और कोई बनारस, चंदौली या बलिया का कोई बाहुबलि ये चुनाव लड़े. इसलिए आज या कल में मेरी गिरफ्तारी हो सकती है. कभी भी हत्या हो सकती है. आपसे निवेदन है कि आप अपना आशीर्वाद और विश्वास बनाए रखें. हो सकता है कि रात में ही हमको मार दिया जाए.विजय मिश्रा, विधायक- ज्ञानपुर
UP पुलिस के निवेदन पर MP पुलिस ने लिया हिरासत में
भदौही के पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने कहा है कि हमें सूचना थी कि आरोपी विधायक भाग रहे हैं तो हमने मध्य प्रदेश के आगर एसपी से निवेदन किया तो इसके बाद विधायक विजय मिश्रा को हिरासत में ले लिया गया है. अब हम विधायक विजय मिश्रा को गिरफ्तार करने के लिए टीम भेज रहे हैं.
प्रॉपर्टी पर कब्जा करने के आरोप में केस हुआ था दर्ज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ज्ञानपुर के विधायक विजय मिश्रा पर उनके धानपुर के रहने वाले रिश्तेदार कृष्णमोहन तिवारी का आरोप है कि विधायक जबरन उनके अगर में रहने लगे और वसीयत बनाकर उनकी संपत्ति अपने बेटे के नाम कर दी. इस आरोपों को लेकर गोपीगंज थाने में 7 अगस्त को विधायक, उनके बेटे और पत्नी पर मुकदमा दर्ज किया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)