उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 सितंबर को एक आदेश जारी किया जिसके तहत महिला उत्पीड़न और रेप घटनाओं में शामिल आरोपियों की तस्वीरें सार्वजनिक स्थानों पर लगाने को कहा गया. लेकिन ये आदेश अब खुद योगी सरकार पर भारी पड़ रहा है. उत्तर प्रदेश के कई शहरों जैसे- प्रयागराज, आजमगढ़, शाहजहांपुर में विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने महिला उत्पीड़न में आरोपी बीजेपी नेताओं के पोस्टर चौराहों, खंभों, दीवारों पर लगा दिए हैं.
प्रयागराज में रेप केस के आरोपी BJP नेता के लगे पोस्टर
समाजवादी पार्टी के नेताओं ने गैंगरेप के आरोपी बीजेपी नेता का पोस्टर प्रयागराज के सुभाष चौराहे पर लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया है. एसपी नेता संदीप यादव ने अपने साथियों के साथ सुभाष चौराहे पर पुलिस की मौजूदगी में बीए की छात्रा से गैंगरेप के आरोपी बीजेपी नेता डॉ श्याम प्रकाश द्विवेदी की सीएम योगी के साथ तस्वीर वाला पोस्टर लगा दिया.
एसपी कार्यकर्ताओं ने फरार चल रहे गैंगरेप के आरोपी बीजेपी नेता की गिरफ्तारी की मांग की है और सरकार पर बीजेपी नेता को बचाने का आरोप लगाया है.
गैंगरेप के आरोपी बीजेपी नेता का पोस्टर लगाकर हम सीएम योगी के आदेशों का ही पालन कर रहे हैं. क्योंकि सीएम योगी महिलाओं से छेड़खानी और रेप के आरोपियों का पोस्टर शहर के चौक चौराहों पर लगाने ऐलान कर चुके हैं.संदीप यादव, एसपी नेता
आजमगढ़ में कुलदीप सेंगर और राम रहीम के पोस्टर
समाजवादी युवजन सभा की ओर से आजमगढ़ शहर की सड़कों पर पोस्टर चस्पा किए गए हैं। लालजीत क्रांतिकारी के नाम से प्रमुख स्थानों पर लगाए गए पोस्टर में इसे मुख्यमंत्री के निर्देश पर लगाना दिखाया गया है. प्रयागराज की तरह यहां भी महिला अपराध के आरोपों से घिरे बीजेपी नेताओं की तस्वीरें लगाई गई हैं. पोस्टर में उन्नाव विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और राम रहीम की फोटो है. शहर के कलक्ट्रेट, चर्च चौराहा और पुरानी जेल के पास ये पोस्टर लगवाए गए थे. बाद में पुलिस ने इन पोस्टरों को हटवाया.
शाहजहांपुर में साक्षी महाराज, चिन्मयानंद के पोस्टर
पोस्टरवॉर का एक मामला शाहजहांपुर जिले से भी आया है, जहां पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन बीजेपी नेताओं की फोटो के साथ पोस्टर लगाए जिन पर दुराचार के आरोप लगे हैं. इन नेताओं में उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज, कुलदीप सेंगर और चिन्मयानंद सहित कई नेताओं के नाम और उनकी तस्वीरों को जारी किया गया है.
आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि उत्तर प्रदेश सरकार सबसे पहले आरोपी बीजेपी नेताओं की फोटो चौराहों पर लगाए. आम आदमी पार्टी ने कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया आम आदमी पार्टी के लोग अपने हाथों में बीजेपी के कई नेताओं की तस्वीरें तिराहा और चौराहों पर लगानी चाहिए.
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि उन्हें शुरुआत बीजेपी के नेताओं से करनी चाहिए जो दुराचार के आरोपी है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)