ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी: प्रतापगढ़ में अवैध शराब मामले में एडिशनल एसपी निलंबित 

प्रतापगढ़ में कुछ दिनों पहले जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत की खबर आई थी

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूपी के प्रतापगढ़ में कुछ दिनों पहले जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत की खबर आई थी. उसके बाद पुलिस एक्टिव मोड में नजर आ रही है. अधिकारियों ने हाल ही में छापेमारी में अवैध शराब का जखीरा पकड़ा था. अब पुलिस ने अपने महकमे पर ही कार्रवाई की है. एडिशनल एसपी दिनेश द्विवेदी और CO जितेंद्र सिंह परिहार को निलंबित किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुछ दिन पहले प्रतापगढ़ के ही हथिगवां क्षेत्र में स्थानीय पुलिस, इलाहाबाद पुलिस, और आबकारी पुलिस की छापेमारी में करोड़ों की अवैध शराब और उससे जुड़े उपकरण बरामद किए थे. ये अवैध शराब का जखीरा ऐसी जगह से बरामद हुआ है, जहां पर गोशाला की आड़ में ये सब हो रहा था. अवैध शराब के कई ड्रम तो जेसीबी की खुदाई के बाद निकाले गए.

भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद

पुलिस ने छापेमारी में तीन सौ पेटियां पकड़ी थी. स्थानीय पुलिस, इलाहाबाद पुलिस, आबकारी पुलिस ने छापेमारी की थी. भारी संख्या में बोतलें, रेक्टिफाइड स्पीरिट, पैकेजिंग करने वाली चीजें, केमिकल्स बरामद हुई. कुछ ड्रम जमीन में छुपाई गई थी.

लोग छापे से पहले फरार हो चुके थे. इस जगह से सैकड़ों पेटी अवैध शराब, केमिकल, शराब बनाने की मशीनें और अन्य उपकरण बरामद किए गए.

भारी मात्रा में बरामद इस अवैध शराब मामले में पुलिस ने स्थानीय शराब माफिया समेत कई पर FIR दर्ज की है.

नकली शराब से हुई थी मौत

इससे पहले प्रतापगढ़ के उदयपुर क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई थी. 4 लोगों की मौत पहले हो गई थी और 2 लोगों ने बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस मामले में एसओ को निलंबित कर दिया गया था. प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक के पीआरओ त्रिलोकी नाथ पांडेय ने बताया कि उदयपुर थाना क्षेत्र में 30 मार्च की रात शराब पीने के बाद 4 लोगों की मौत हो गई और लोगों को भर्ती कराया गया था.

ये साफ नहीं हो सका है कि शराब मिलावटी थी या जहरीली. इस मामले में एसओ उदयपुर को लापरवाह मानते हुए निलंबित कर दिया गया है. प्रयागराज से पहुंची आबकारी विभाग की टीम भी जांच कर रही है. 

पुलिस ने बताया कि मरने वाले सिद्धनाथ कोरी राकी थाना क्षेत्र उदयपुर का और प्रदीप, दिलीप और रामकुमार प्रजापति आहर विहर के रहने वाले थे. गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पीटीआई के मुताबिक, इनमें से रामपाल सरोज और राम मिलन कोरी की इलाज के दौरान मौत हो गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×