ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP: विश्वविद्यालयों में UG की क्लासेज 1 अक्टूबर से, गाइडलाइन जारी

गाइडलाइन में कहा गया कि 31 जुलाई तक ई-कंटेंट तैयार कर लिया जाए

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के विश्वविद्यालयों के अगले शैक्षिक सत्र के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है. ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर की क्लासेज 1 अक्टूबर से शुरू होंगी और पोस्ट-ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर की क्लासेज 1 नवंबर से. विभाग अध्यक्ष/डीन/कुलपति 13 जुलाई से यूनिवर्सिटी में आकर ई-कंटेंट तैयार कराते हुए अपलोड करने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गाइडलाइन में कहा गया कि 31 जुलाई तक ई-कंटेंट तैयार कर लिया जाए. साथ ही टीचरों को बुलाकर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने, आंसर शीट जांचने, ई-कंटेंट से लेक्टर रिकॉर्ड करने जैसे काम किए जा सकते हैं.

सरकार की गाइडलाइन में ये निर्देश दिए गए:

  • ई-कंटेंट/वीडियो, लेक्चर को हर यूनिवर्सिटी एक ओपन-एक्सेस लिंक के साथ अपने पोर्टल पर उपलब्ध कराए.
  • 13 जुलाई से 3 अगस्त के बीच शिक्षकों और पेरेंट्स के बीच संवाद कराया जा सकता है.
  • ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर के लिए प्रवेश प्रक्रिया 15 सितंबर और पोस्ट-ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर के लिए 31 अक्टूबर तक पूरी की जाए.
  • पूरी प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन की जाए.
  • ग्रेजुएशन और पोस्ट-ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर को छोड़कर बाकी क्लासेज 4 अगस्त से ऑनलाइन शुरू होंगी.
  • कोर्स शुरू होने के कम से कम 45 दिन तक क्लासेज ऑनलाइन चलेंगी. इसके बाद छात्रों के ग्रुप बनाकर रोटेशन के आधार पर फिजिकल क्लास सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू हो सकती हैं.
  • प्रैक्टिकल क्लासेज के लिए सिमुलेशन सॉफ्टवेयर और वर्चुअल लैब के माध्यम से सिखाने की कोशिश की जाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×