उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां कुत्ते के काटने से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि एक वृद्ध महिला की हत्या कर दी गई. पुलिस में शिकायत करने से नाराज कुत्ते के मालिक ने इंद्रावती नाम की 65 साल की महिला को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. इसके अलावा परिवार की बाकी महिलाओं के साथ भी मारपीट के आरोप हैं. घटना में पुलिस की भूमिका को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
उन्नाव में गंगाघाट थाना इलाके के जुराखन खेडा निवासिनी इंद्रवती को दबंग पड़ोसी छुन्ना निषाद के पालतू कुत्ते ने 7 सितंबर को काट लिया था. वहीं महिला के परिजनों ने कुत्ता मालिक से शिकायत की तो गाली गलौज कर भगा दिया. इसके बाद महिला ने गंगाघाट थाने में शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद सिपाहियों ने दोनों पक्षों में सुलह समझौता कराकर मामले को शांत करा दिया, लेकिन पुलिस में शिकायत से छुन्ना निषाद ने इंद्रवती के परिजनों को देख लेने की धमकी दी.
गणेश विसर्जन से लौटते समय मारपीट
आरोप है कि 9 सितंबर को शाम गणेश विसर्जन से लौटते समय दबंग छुन्ना ने अपने समर्थकों के साथ इंद्रवती के परिजनों को घेरकर मारपीट की. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. दबंग साथियों के साथ इंद्रवती के घर पहुंच गया, जहां इंद्रवती के अलावा घर मे मौजूद महिलाओं के साथ भी मारपीट की.
मारपीट के दौरान 65 साल की बुजुर्ग सुंदरा पिटाई से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी और देर रात बुजुर्ग की मौत हो गई. इसके बाद फिर दबंगों ने पुलिस में शिकायत पर कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी.
महिला का परिवार इस घटना के बाद से खौफ में है. उन्होंने बिना पोस्टमॉर्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया. परिजनों ने गंगाघाट पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप लगाया है. अब इस पूरे मामले को पुलिस संदिग्ध बताकर जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)