ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्नाव केस पर राहुल- महिलाओं का सम्मान नहीं,सेलेब्स बोले-नर्क है 

उन्नाव में तीन नाबालिग लड़कियां खेत में पड़ी मिलीं. इनमें दो लड़कियों की मौत हो चुकी है और तीसरी की हालत गंभीर है.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

उन्नाव में दो नाबालिग लड़कियों की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. विपक्षी नेताओं के साथ-साथ बॉलीवुड एक्टर भी महिलाओं के सुरक्षा को लेकर सवाल कर रहे हैं. दरअसल, उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र के बबुरहा गांव में बुधवार रात तीन नाबालिग दलित लड़कियां खेत में पड़ी मिलीं. इनमें दो लड़कियों की मौत हो चुकी है, जबकि तीसरी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है. इसी मुद्दे पर राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में दलित समाज और महिलाओं के सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए योगी सरकार को घेरा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा-

“केवल दलित समाज को ही नहीं यूपी सरकार महिला सम्मान व मानवाधिकारों को भी कुचलती जा रही है. लेकिन वे याद रखें कि मैं और पूरी कांग्रेस पार्टी पीड़ितों की आवाज बनकर खड़े हैं और उन्हें न्याय दिलाकर ही रहेंगे.”

वहीं कांग्रेस की प्रियंका गांधी ने पीड़िता को तुरंत दिल्ली के अच्छे अस्पताल शिफ्ट करने की बात कही है. उन्होंने कहा, “उन्नाव की घटना दिल दहला देने वाली है. लड़कियों के परिवार की बात सुनना और तीसरी बच्ची को तुरंत अच्छा इलाज मिलना जांच - पड़ताल और न्याय की प्रक्रिया के लिए बेहद जरूरी है. खबरों के अनुसार पीड़ित परिवार को नजरबंद कर दिया गया है. यह न्याय के कार्य में बाधा डालने वाला काम है. आखिर परिवार को नजरबंद करके सरकार को क्या हासिल होगा. यूपी सरकार से निवेदन है कि परिवार की पूरी बात सुने और त्वरित प्रभाव से तीसरी बच्ची को इलाज के लिए दिल्ली शिफ्ट किया जाए.”

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा बोलीं- महिलाओं के लिए नर्क है उन्नाव

उन्नाव की इस घटना को लेकर राजनीतिक दल के साथ फिल्मी जगत के लोग भी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने इस घटना को लेकर ट्वीट किया है. ऋचा चड्ढा ने लिखा-

‘स्वर्ग और नरक धरती पर हैं और उन्नाव महिलाओं के लिए नरक है, खास तौर पर उनके लिए बहुत ही खराब. जिंदगी की खातिर जंग लड़ रही लड़की के लिए प्रार्थना, इसे रोकने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए जा रहे हैं जिस वजह से ऐसा बार-बार हो रहा है. उन्नाव हाथरस नहीं बनेगा. दोषियों को सजा दी जाए तुरंत...’

स्वरा भास्कर का सीएम योगी पर हमला

बॉलीवुड एक्टर स्वरा भास्कर ने सीधा सीएम आदित्यानाथ पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, "और क्या होना बाकी है???? उत्तर प्रदेश में और क्या होना है कि अजय बिष्ट की सरकार का इस्तीफा मांगा जा सके.. और राष्ट्रपति शासन लागू हो?"

वहीं समाजवादी पार्टी ने भी सरकार पर बेटियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं. समाजवादी पार्टी ने कहा,

बेटियों के लिए काल बन चुके बीजेपी शासित यूपी में सत्ता संरक्षित नृशंस अत्याचार की एक और विचलित कर देने वाली घटना का केंद्र बना उन्नाव! जंगल में पेड़ से बांध कर दो दलित लड़कियों की हत्या, एक अति गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, अत्यन्त दुखद! दरिंदों को कठोरतम सजा दिला हो न्याय.

बता दें कि इस घटना के बाद बबुरहा गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. उन्नाव जनपद के नौ थानों की पुलिस फोर्स गांव में तैनात हैं. इसके साथ ही 19 दरोगाओं, 70 मुख्य आरक्षी, 30 सिपाहियों की अतिरिक्त तैनाती की गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×