ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंड: CM बदलने के बाद कैबिनेट विस्तार, 11 मंत्रियों ने ली शपथ

सतपाल महाराज,बंशीधर रावत और हरक सिंह रावत समेत 11 मंत्रियों ने ली शपथ

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तराखंड में बीजेपी के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कैबिनेट का विस्तार किया है. इस अवसर पर 11 मंत्रियों ने राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली. जहां पिछले चार सालों से कैबिनेट के पूरे पद नहीं भरे गए थे, वहीं नए सीएम के आने के बाद सभी 11 मंत्री पदों को भर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ANI के अनुसार, इनमें सतपाल महाराज, बंशीधर भगत, हरक सिंह रावत, बिशन सिंह चुफल, यशपाल आर्य, अरविंद पांडेय, गणेश जोशी और सुबोध उनियाल ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली.

वहीं रेखा आर्य, धन सिंह रावत और स्वामी यतिस्वरानंद ने स्वतंत्र प्रभार के साथ मंत्री पद की शपथ ली.

मंत्रिमंडल विस्तार यह दर्शाता है कि नाराज विधायकों को संतुष्ट करने का प्रयास किया गया.सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत और यशपाल आर्य कभी कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे थे. बताया जा रहा है कि बिशन सिंह चुफल पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में खुश नहीं थे.

‘कल्पना नहीं की थी कि मुख्यमंत्री बनूंगा’

बुधवार 11 मार्च को तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. इससे पहले राज्य में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बढ़ते राजनीतिक विवाद के बाद सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था.

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि, “मैं प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझ जैसे आम पार्टी कार्यकर्ता पर विश्वास किया. मैंने कभी कल्पना नहीं की थी कि मैं यहां तक पहुंचूंगा.”

ANI के अनुसार, मीडिया से बात करते हुए सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि “हम राज्य की जनता की उम्मीदों को पूरा करने का भरपूर प्रयास करेंगे और जो काम पिछले 4 वर्षों में हुए हैं उन्हें आगे बढ़ाएंगे.”

सीएम पद के लिए तीरथ सिंह रावत के नाम की घोषणा होने के बाद, उन्होंने राज्यपाल बेबी रानी मौर्या से देहरादून में मुलाकात की थी.

पीटीआई के अनुसार, उत्तराखंड के नए बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि, “बीजेपी फिर से 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में सरकार बनाएगी.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×