उत्तराखंड (Uttarakhand) में पिछले कुछ दिनों से अचानक बढ़ती गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। पहाड़ से लेकर मैदान तक गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। बीते दिनों की बात की जाए तो सात साल में अप्रैल का पहला पखवाड़ा सबसे ज्यादा गर्म रहा है। शुष्क मौसम में पारा लगातार चढ़ रहा है। ज्यादातर इलाको में झुलसाने वाली धूप पड़ रही है।
लेकिन अब उत्तराखंड में लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। 18 और 19 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में ओलावृष्टि की भी संभावना है।
गढ़वाल और कुमाऊं के बाकी जनपदों में हल्की बारिश की संभावना है। इसके अलावा उत्तरकाशी, देहरादून, पौड़ी और हरिद्वार में कहीं- कहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)