उत्तराखंड (Uttarakhand) के हरिद्वार (Haridwar) में एक गंगा घाट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे एक युवक मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों को घाट से भगाता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में युवक कहते हुए सुना जा सकता है कि गंगा घाटों पर सिर्फ हिंदुओं को आने की अनुमति है. वीडियो ज्वालापुर क्षेत्र के अग्रसेन गंगा घाट का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद सीओ सिटी जूही मनराल मामले की जांच कर रही हैं.
पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि वीडियो और घटना के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है और नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि हरिद्वार में पिछले दिनों कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें कुछ हिंदू वादी संगठनों ने गैर हिंदुओ को गंगा घाटों से हटाया है.
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि
मामले की जांच की जा रही है, तस्दीक होते ही उचित कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले भी इस तरह की जो घटनाएं हुई थीं, पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई किया और इस मामले में पुलिस उसी तरह कार्रवाई करेगी.
उन्होंने आगे कहा कि जो लोग भी मां गंगा में आ रहे हैं, मर्यादा को ध्यान में रखते हुए ही एक्ट करें. जो भी मां गंगा की मर्यादा के खिलाफ एक्ट करेगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा.
"कुल्ला किया-अंडरगार्मेंट्स धोया"- आरोपी ने लगाया आरोप
मुस्लिम परिवार को भागने वाले युवक ऋषभ गौड़ ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम परिवार गंगा में कुल्ला कर रहा था और अपने अंडरगारमेंट्स को धो रहा था.
"हमारी मानसिकता उन लोगों की भगाने की नहीं थी, केवल उनको टोका गया कि उन्हें पानी में कुल्ला नहीं करना है. वहां पर कोई न कोई आता रहता है, हमारी मां-बहनें स्नान कर रही होती हैं, तो वो ऊपर से वीडियो बनाते हैं. ये सब करते हुए, उन लोगों को कोई रोकने-टोकने वाला नहीं है. यहीं से ब्लैकमेलिंग जैसी चीजें शुरू होती हैं.ऋषभ गौड़, घटना स्थल पर मौजूद शख्स
उन्होंने आगे दावा किया, "हम वहां पर स्नान करने के लिए परिवार सहित गए थे. वहां मैने देखा कि वो लोग नहा रहे थे, इस पर मुझे कोई आपत्ति नहीं थी. नहाने के बाद महिला ने कुल्ला किया, तो मैने उनको रोका कि ये हमारा आस्था का प्रतीक है. इसके बाद उनके साथ के युवक ने अपना अंडरगार्मेंट्स धोया, तो मैंने कहा कि प्लीज ये सब नहीं कीजिए. उसके बाद वो लोग बहस करने लगे."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)