उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) से केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) के दौरान एक मां ने अपने पांच साल के बच्चे को हमेशा के लिए खो दिया. आगरा के रहने वाले पांच साल के बच्चे की रहस्यमयी तरीके से मौत हुई है. मृतक के परिजन उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand Govt) से न्याय की मांग कर रहे हैं. पुलिस अबतक इस मौत की गुत्थी को सुलझा नहीं पाई है कि यह हत्या है या फिर हादसा?
वहीं दूसरी ओर बच्चे की मां इंदू गुप्ता ने एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें वह उत्तराखंड सरकार से हाथ जोड़कर न्याय की मांग कर रही हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, एक जुलाई को केदारनाथ पैदल मार्ग पर आगरा उत्तर प्रदेश के पांच वर्षीय शिवाय की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गयी थी. मामले में आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. बच्चे की मां इंदु गुप्ता का आरोप है कि पहाड़ पर चढ़ाई के लिए ले जाने वाले कंडी संचालक ने पैसों के लालच में उनके बच्चे की हत्या की है.
इंदू ने बताया वे गौरीकुंड से घोड़े-खच्चर से केदारनाथ जा रहे थे. एक घोड़े में शिवाय और वो साथ थे, जबकि दूसरे घोड़े में उनके पति आ रहे थे. भीमबली में घोड़ा-खच्चर संचालक ने उन्हें उतार दिया था.
इंदू के मुताबिक वह शिवाय के पिता का इंतजार कर रहे थीं. काफी देर इंतजार के बाद वे पैदल चलने लगे. इस दौरान एक कंडी संचालक बार-बार उनके पीछे आ रहा था और बच्चे को ले जाने की जिद कर रहा था. तब ही केदारनाथ से लौट रहा एक कंडी संचालक उनके पास आया और उसने कंडी का रेट कम बताया. इसके बाद उन्होंने शिवाय को कंडी में बैठा दिया और साथ ही एक बैग भी रख दिया. बैग में पैसे रखे हुए थे.
इंदू का कहना है कि कंडी संचालक को धीरे-धीरे चलने को कहा था, लेकिन वो तेजी से चलने लगा और कुछ देर बाद काफी दूर निकल गया. वो पीछे-पीछे जाकर लोगों से पूछने लगी कि किसी ने कंडी संचालक के साथ एक बच्चे को देखा है. जब कंडी संचालक कहीं नहीं मिला तो लिनचौली स्थित स्थायी पुलिस चौकी में शिकायत की गयी. जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने बताया कि उनके पास लाउडस्पीकर नहीं है और वो ऊपर चली जाएं.
केदारनाथ से दो किमी पहले ही पहुंचने पर उन्हें काॅल आई कि उनका बैग और बच्चा मिल गया है, वे जल्दी नीचे आ जाएं. लेकिन नीचे आने पर जब इंदू ने बच्चे को देखा तो वो मृत अवस्था में था और उन्हें बताया कि उनके बच्चे के शव को लिनचौली में दो सौ मीटर नीचे गहरी खाई से निकाला गया है.
कंडी संचालन पर लगे रोक और आरोपी को सबक सिखाने की मांग
शिवाय की मां इन्दु गुप्ता ने उत्तराखंड सरकार से अपील करते हुए कहा है कि जो उनके साथ हुआ है, वो किसी दूसरे के साथ नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि या तो सरकार कंडी संचालन पर रोक लगाएं या फिर आरोपी को ऐसा सबक सिखाए कि कोई ऐसा कृत्य दोबारा ना करें.
वहीं इस मामले पर पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर आरोपी कंडी संचालक के खिलाफ सोनप्रयाग कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है और जल्द कंडी संचालक को खोजकर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
इनपुट- मधुसूदन जोशी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)