उत्तराखंड के कुंभ मेला (Kumbh Mela) कोविड टेस्टिंग घोटाले (Covid testing scam) में पहली गिरफ्तारी हुई है. स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम (SIT) ने आरोपी आशीष नालवा को गिरफ्तार किया है. हरिद्वार के सर्किल अफसर अभय प्रताप सिंह ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि आशीष हरियाणा का निवासी है.
सर्किल अफसर ने बताया कि आशीष नालवा कोविड टेस्टिंग लैब को मैनपावर और उपकरण मुहैया कराता था और कोविड टेस्ट्स का डेटा फीड करने की जिम्मेदारी उसी की थी.
उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार ने 21 जून को बताया था कि जांच में पता चला है कुंभ मेले में फर्जी कोविड टेस्ट करने वाली निजी एजेंसी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के पोर्टल पर उसका एग्रीमेंट खत्म होने के बाद भी डेटा अपलोड करती रही थी.
उत्तराखंड सरकार ने कुंभ मेले के दौरान कोविड टेस्ट करने के लिए निजी लैब्स को हायर किया था. सरकार ने कोविड टेस्टिंग डेटा में गड़बड़ी मिलने के बाद रैपिड एंटीजन टेस्ट करने वाली सभी निजी लैब्स के खिलाफ जांच का आदेश दिया था.
पिछले महीने उत्तराखंड सरकार ने दो निजी लैब और मैक्स कॉर्पोरेट लिमिटेड एजेंसी के खिलाफ एक केस दर्ज किया था. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने नगर कोतवाली पुलिस स्टेशन में मैक्स कॉर्पोरेट एजेंसी, लालचंदानी लैब्स और नालवा लैब के खिलाफ FIR दर्ज की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)