ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तराखंड: माउंट त्रिशूल पर एवलांच की चपेट में आया नौसेना दल, 10 जवान लापता

भारतीय नेवी के एडवेंचर ग्रुप से 10 जवान त्रिशूल पर्वत पर गए थे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तराखंड के चमोली जिले से एक बुरी खबर सामने आई है. यहां माउंट त्रिशूल पर्वत को फतह करने के लिए गए नौसेना का एक दल हिमस्खलन (एवलांच) की चपेट में आ गया. बताया जा रहा है कि इस एडवेंचर दल में कुल 10 जवान शामिल थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहत बचाव दल मौके पर पहुंचा

इस घटना के बाद से ही सभी 10 पर्वतारोही लापता बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही राहत बचाव दल मौके के लिए रवाना हो गया. हेलीकॉप्टर की मदद लेकर भी लापता जवानों को खोजने की कोशिश की गई.

हालांकि खराब मौसम के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा है. मुख्य कमांड अधिकारी जोशीमठ ने बताया कि, मौसम खराब होने के कारण सर्च ऑपरेशन नहीं चल पाया, कल सुबह से ही वायुसेना भी ऑपरेशन में जुटेगी.

बता दें कि नेहरू पर्वतरोहण संस्थान से रेस्क्यू टीम प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट के नेतृत्व में चमोली जिले से त्रिशूल चोटी के लिए रवाना हई थी. बताया जा रहा है कि नेवी का ये दल चमोली के घाट क्षेत्र से रवाना हुआ था. लेकिन पर्वत पर बर्फीला तूफान आते ही दल एवलांच की चपेट में आ गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×