ADVERTISEMENTREMOVE AD

उत्तरकाशी: सुरंग में फंसे 41 लोगों को बचाने में जुटे विशेषज्ञ Arnold Dix कौन हैं?

Uttarkashi: घटनास्थल के निरीक्षण के बाद प्रोफेसर डिक्स ने मीडिया से बात की और जल्द मजदूरों के बाहर निकलने की उम्मीद जताई.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
"मैं सिर्फ उन 41 लोगों को उनके परिवार के साथ देखना चाहता हूं. मैं नहीं चाहता कि आपमें से किसी को दुख पहुंचे. मुझे उम्मीद है कि हम उन लोगों को सुरक्षित निकाल लेंगे. मेरी भावना ये है कि हम 41 लोगों को उनके घर पहुंचा देंगे, और आपमें से किसी को भी दुख नहीं पहुंचनी चाहिए."
अर्नोल्ड डिक्स, उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे विशेषज्ञ

उत्तरकाशी (Uttarkashi Tunnel) के सिल्क्यारा-बड़कोट सुरंग का एक हिस्सा धंसने के बाद से 41 मजदूर पिछले 11 दिनों से फंसे हुए हैं. 12 नवंबर को सुरंग का हिस्सा धंस गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4.5 किलोमीटर लंबे इस टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिशें अब भी जारी हैं. फंसे हुए मजदूरों की पहली तस्वीर 21 नवंबर को सामने आई, जिसमें दिखा कि मजदूर कैसे फंसे हुए हैं और रेस्क्यू कर्मचारियों से बात कर रहे हैं.

इन 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए अंतरराष्ट्रीय टनल एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स (Arnold Dix) को काम पर लगाया गया है. घटनास्थल का जायजा लेने के बाद प्रोफेसर डिक्स ने मीडिया से बात की और मजूदरों के जल्द रेस्क्यू की उम्मीद जताई.

"काम अच्छा चल रहा है, लेकिन हमें यह तय करना होगा कि ये सच में अच्छा है या जाल है, क्योंकि काम बहुत अच्छे से चल रहा है. मेरे साथ इस हिमालयी भूविज्ञान के लिए सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञ हैं."
अर्नोल्ड डिक्स, उत्तरकाशी सुरंग बचाव पर अंतरराष्ट्रीय सुरंग विशेषज्ञ

उन्होंने आगे कहा, "हमने जो देखा है उसके बारे में बात करने के लिए हम ऑफिस वापस जा रहे हैं. सुरंग के बाहर हम जो देख रहे हैं, सुरंग के अंदर क्या हो रहा है उससे हमें उसकी तुलना करनी होगी. इससे सही फैसला लेने में मदद मिलती है. हम उन 41 लोगों को बचा रहे हैं और ऐसा करते समय किसी को भी चोट नहीं पहुंचनी चाहिए. इसके लिए हमें बहुत सावधान रहने की जरूरत है."

अर्नोल्ड डिक्स कौन है?

अर्नोल्ड डिक्स इंटरनेशनल टनलिंग एंड अंडरग्राउंड स्पेस एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं. वे टनलिंग में अपने काम के लिए 2011 एलन नेलैंड ऑस्ट्रेलेशियन टनलिंग सोसाइटी का पुरस्कार जीत चुके हैं.

सुरंगों में सुरक्षा, फायर सेफ्टी और मानकों के विकास में उनके प्रयासों को अभूतपूर्व माना जाता है. अभी हाल ही में, 2022 में, उन्हें संयुक्त राज्य अमेरिका के नेशनल फायर प्रोटेक्शन एसोसिएशन की तरफ से समिति सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

कानून, राजनीति, नैतिक और तकनीकी जोखिम के अलावा भूमिगत निर्माण से संबंधित पर्यावरणीय जोखिम जैसे मुश्किल विषयों में भी अर्नोल्ड डिक्स को विशेषज्ञता हासिल है.

एक काउंसलर और वैज्ञानिक के तौर पर तो अर्नोल्ड डिक्स जाने ही जाते हैं. वे ऑस्ट्रेलिया के हाई कोर्ट के बैरिस्टर भी हैं. उन्होंने पर्यावरण, विज्ञान, कानून, नैतिकता, सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन और आपदाओं के प्रबंधन जैसे कई उपविषयों के साथ-साथ इंजीनियरिंग और भूमिगत निर्माण की दुनिया में प्रसिद्धि हासिल की.

उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, अर्नोल्ड ने अपनी स्कूली शिक्षा यूके में हैलेबरी से पूरी की. उन्होंने मोनाश युनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की. उनकी डिग्री कानूनी प्रोफेशनल और कॉर्पोरेट कानून के साथ संयुक्त भू-तकनीकी और इंजीनियरिंग विज्ञान में है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×