भारत (India) के वो लोग जो वैक्सीन (Vaccine) की दोनों डोज लगवा चुके हैं अब सिंगापुर (Singapore) में बिना क्वारंटीन के जा सकेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगापुर स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि इंडोनेशिया और भारत से आने वाले 29 नवंबर से सिंगापुर में प्रवेश कर सकेंगे, जबकि सऊदी अरब (Saudi Arab), संयुक्त अरब अमीरात और कतर (Qatar) के लोगों का स्वागत 6 दिसंबर से आ सकेंगे. योग्य वयस्कों के साथ 12 वर्ष और उससे कम उम्र के बिना टीकाकरण वाले बच्चे भी जा सकते हैं.
फिलहाल कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी समेत 13 देश सिंगापुर के टीकाकृत यात्रा लेन(वीटीएल) के अंतर्गत आते हैं. दरअसल वीटीएल के तहत सिंगापुर पहुंचने पर बाहर के यात्रियों को क्वारंटीन नहीं किया जाता है. बल्कि उन्हें यात्रा से दो दिन पहले की निगेटिव रिपोर्ट देनी होती है और पीसीआर जांच से गुजरना होता है.
इससे पहले भारत ने 11 नवंबर को सिंगापुर से आने वाले वैक्सीनेटेड यात्रियों को क्वारंटीन से छूट दी थी. भारत ने 5 साल से कम के बच्चों के लिए भी कोरोना टेस्ट से छूट दी थी.
भारत ने ये बनाए थे नियम
आने वाले यात्रियों के कोरोना वायरस टीकाकरण को 15 दिन हो चुके हों.
यदि यात्रियों को पूरी तरह से वैक्सीन लगाई गई है और वो ऐसे देश से आ रहे हैं जिसके पास डब्ल्यूएचओ द्वारा मंजूर की गई वैक्सीन हो, तो उन्हें क्वारंटीन प्रोसेस से नहीं गुजरना होगा.
जिन यात्रियों को पूरी तरह से वैक्सीन नहीं लगी है, उन्हें कोरोना टेस्ट के लिए एक सैंपल देना होगा, जिसके बाद एयरपोर्ट से बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी.
होम क्वारंटीन या सेल्फ हेल्थ-मॉनीटरिंग के तहत यदि कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आता है तो तुरंत सेल्फ आइसोलेट होकर अपने निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र या राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1075 पर कॉल करें.
एयरपोर्ट के हेल्थ स्टाफ को ऑनलाइन भरा गया सेल-डिक्लेरेशन फॉर्म दिखाना होगा.
स्क्रीनिंग के दौरान लक्षण पाए जाने वाले यात्रियों को तुरंत आइसोलेट किया जाएगा और स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के अनुसार चिकित्सा सुविधा दी जाएगी.
यदि टेस्ट पॉजिटिव आता है, तो उनके आस-पास के लोगों की पहचान की जाएगी और उन्हें निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार प्रबंधित किया जाएगा.
जिन यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हो, उनके संपर्क में सभी यात्रियों का आईसीएमआर प्रोटोकॉल के अनुसार टेस्ट किया जाएगा और 14 दिन क्वारंटीन में रखा जाएगा.
इन देशों को लेकर भारत की सख्त गाइडलाइन
नए नियमों के मुताबिक ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे और सिंगापुर सहित यूरोप के देशों से आने वाले यात्रियों को भारत आगमन पर अतिरिक्त उपायों का पालन करने की जरूरत होगी. इसमें भारत आने के बाद कोविड-19 टेस्टिंग भी शामिल है. इसके साथ ही अमेरिका, यूएई, कतर, फ्रांस और जर्मनी सहित 99 देशों से आने वाले उन यात्रियों को क्वारंटाइन मुक्त आगमन की इजाजत दी गई है, जिन्होंने अपना पूरा टीकाकरण करा लिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)