ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैष्णो देवी भगदड़: 12 श्रद्धालुओं की मौत, राष्ट्रपति-PM मोदी ने जताया शोक

मदद के लिए वैष्णो देवी श्राइन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू के कटरा में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ (Vaishno Devi Stampede) में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. ये घटना भवन में हुई, जहां नए साल के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा समेत सभी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और जितेंद्र सिंह से बात की. घटना का जायजा लेने के लिए जितेंद्र सिंह कटरा के लिए निकल गए हैं.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रशासन घायलों को उपचार पहुंचाने के लिए निरंतर कार्यरत है.

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कटरा में हुए इस बड़े हादसे पर दुख व्यक्त किया.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की.

मायावती ने लगाया लापरवाही का आरोप

BSP प्रमुख मायावती ने वैष्णो देवी मंदिर में हुए हादसे में प्रशासन की लापवाही का आरोप लगाया है. मायावती ने कहा, "वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन के दौरान हुए हादसे में कई लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में लोग बुरी तरह घायल हो गए. मीडिया के माध्यम से अब तक जो तथ्य सामने आ रहे हैं, उसमें सरकार की ज्यादा लापरवाही नजर आ रही है. सरकार इस पर गंभीरता से चिंतन करे."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया गया है. घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे.

उप-राज्यपाल ने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद और घायलों के लिए 2 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है.

मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

वैष्णो देवी में हुए हादसे के लिए वैष्णो देवी श्राइन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

ये फोन नंबर हैं:

01991234804, 01991234053

जिला प्रशासन के नंबर:

PCR Katra 01991-232010/ 9419145182, PCR Reasi 01991245076/ 9622856295; DC Reasi Control Room 01991-245763/ 9419839557

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×