ADVERTISEMENTREMOVE AD

14 फरवरी को Cow Hug Day मनाने की अपील, सरकार ने इसके पीछे क्या वजह बताई?

Valentine Day 14 February: 7 से लेकर 14 फरवरी तक वेलेंटाइन वीक मनाया जाता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वेलेंटाइन वीक(Valentines day) 7 से 14 फरवरी तक मनाया जाता है. इस दौरान प्रेमी जोड़े एक-दूसरे के लिए प्यार का इजहार करते हैं. सोशल मीडिया पर 14 फरवरी की चर्चा एक और वजह से हो रही है. एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया की तरफ से 14 फरवरी को 'काउ हग डे' मनाने की अपील की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपील में और क्या कहा गया?

एनिमल वेलफेयर बोर्ड ने कहा,

हमारे समय में पश्चिमी संस्कृति की प्रगति के कारण वैदिक परंपराएं लगभग विलुप्ति की कगार पर हैं. पश्चिमी सभ्यता की चकाचौंध ने हमारी भौतिक संस्कृति और विरासत को भूला हुआ बना दिया है

अपील में आगे कहा गया है कि गाय के बेहद ज्यादा फायदों को देखते हुए, गाय को गले लगाने से जज्बाती समृद्धि आएगी, व्यक्तिगत और सामूहिक खुशी बढ़ेगी. इसलिए, गौमाता के महत्व को ध्यान में रखते हुए सभी गाय प्रेमी 14 फरवरी को काउ हग डे के रूप में भी मना सकते हैं और जीवन को खुशहाल और सकारात्मक ऊर्जा से भरा हुआ बना सकते हैं.

इसके साथ ही कहा गया है कि अपील पत्र के अंत में स्पष्ट किया गया है कि यह सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी से और पशुपालन और डेयरी विभाग, मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के निर्देश पर जारी हुआ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×