ADVERTISEMENTREMOVE AD

कमल हासन को हराने वाली वानथी श्रीनिवासन कौन हैं?

वानथी श्रीनिवासन का ये तीसरा विधानसभा चुनाव था. वो 20216 में भी कोयंबटूर से चुनाव लड़ी थीं. वो तीसरे स्थान पर थीं.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में मक्कल निधि मय्यम पार्टी के अध्यक्ष कमल हासन को कोयंबटूर साउथ सीट से हार मिली, उन्हें बीजेपी की महिला मोर्चा अध्यक्ष वानथी श्रीनिवासन हराया, कमल साउथ के सुपरस्टार हैं और बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं. उनके जैसे स्टार को हराने वाली वानती आखिर हैं कौन ये हर कोई जानना चाहता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन हैं वानथी श्रीनिवासन?

वानथी श्रीनिवासन का ये तीसरा विधानसभा चुनाव था. वो 20216 में भी कोयंबटूर से चुनाव लड़ी थीं. जिसमें वो तीसरे स्थान पर थीं.

भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की कमान वानथी श्रीनिवासन को अक्टूबर 2020 में बीजेपी ने सौंपी थीं. तमिलनाडु भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष वानथी श्रीनिवासन को पार्टी ने यह बड़ी जिम्मेदारी देकर उनका कद बढ़ाया था. और उन्होंने अपनी जीत से साबित भी कर दिया की पार्टी ने उनपर भरोसा कर सही फैसला किया था.

वानती श्रीनिवासन कोयंबटूर की रहने वालीं हैं. उनके पति श्रीनिवासन मद्रास हाई कोर्ट में वकील हैं. वह मद्रास हाई कोर्ट में केंद्र सरकार के असिस्टेंट सॉलिसीटर जनरल रह चुके हैं. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वह नेशनल यूथ कमीशन के मेंबर थे.

वानती श्रीनिवासन भी पेशे से वकील हैं. 1987 में वह तमिलनाडु में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्टेट ज्वाइंट सेक्रेटरी रह चुकी है. 2004 से 2009 के बीच महिला मोर्चा की प्रदेश महासचिव बनीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×