Vande Bharat Express: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) अभी दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन कर रहा है. एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली से कटरा (22439/40) के लिए चल रही है, वहीं दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी (22435/36) के लिए चल रही है.
यह एक हाई-स्पीड ट्रेन है, जिसे ट्रेन-18 के नाम से भी जाना जाता है, यह ट्रेन राजधानी दिल्ली को दूसरे शहरों को जोड़ती है. 16 कोचो की यह ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित है इस ट्रेन के डिब्बे चेयर कार है, ट्रेन में यात्रियों को वाई-फाई सेवा मिलती हैं. इस ट्रेन में मेट्रो ट्रेन की तरह स्वचालित दरवाजे होते है.
ट्रेन में मेट्रो ट्रेन की तरह दोनो तरफ इंजन होता है. यात्रियों को इस सेमी-हाई स्पीड ट्रेन में खाना भी मिलता है, जिसकी कीमत उनके टिकट के किराये में पहले से ही शामिल होती है. वंदे भारत एक्सप्रेस 180 किमी / घंटा की गति से चलने की क्षमता रखती है, लेकिन अभी ट्रेन पटरियों पर 130 किमी / घंटे की स्पीड से दौड़ रही है.
Vande Bharat Express Timetable
NAME | STARTING STATION | DESTINATION | DEPARTURE | ARRIVAL | DISTANCE |
Vande Bharat Express – 22435 | Varanasi Junction-BSB | New Delhi Railway Station-NDLS | 15:00 | 23:00 | 769 kms |
Vande Bharat Express – 22436 | New Delhi Railway Station-NDLS | Varanasi Junction-BSB | 06:00 | 14:00 | 769 kms |
Vande Bharat Express-22439 | New Delhi Railway Station-NDLS | S M V D KATRA | 06:00 | 14:00 | 530 kms |
Vande Bharat Express-22440 | S M V D KATRA | New Delhi Railway Station-NDLS | 15:00 | 23:00 | 530 kms |
Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस रूट
नई दिल्ली-वाराणसी (22435/36) ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरू होती है और वाराणसी जंक्शन पर पहुंचने से पहले कानपुर सेंट्रल और प्रयागराज जंक्शन को कवर करती है.
नई दिल्ली-कटरा (22439/40) ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरू होती है और अंबाला कैंट जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, जम्मू तवी होते हुए कटरा पहुंचती है.
Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस किराया
वंदे भारत एक्सप्रेस में दो क्लास होते है- चेयर कार (CC) और एक्जीक्यूटिव क्लास (EC)
- वाराणसी-नई दिल्ली (22435) - 1,440 रुपये (CC), 2,925 रुपये (EC)
- नई दिल्ली- वाराणसी (22436) - 1,440 रुपये (CC), 2,925 रुपये (EC)
- नई दिल्ली- कटरा (22439) - 1,300 रुपये (CC), 2,635 रुपये (EC)
- कटरा- नई दिल्ली (22440) -1,300 रुपये (CC), 2,635 रुपये (EC)
Vande Bharat Express: टिकट ऐसे करें बुक
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के टिकट भी अन्य भारतीय ट्रेनों की तरह बुक किए जाते है. यात्री इसे आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट या एप्लिकेशन या किसी भी रेलवे आरक्षण काउंटर से बुक कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)