ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘वरदा’ की तबाही: 10 लोगों की मौत, मुआवजे का ऐलान, जनजीवन प्रभावित

NDRF के डीजी ने कहा कि वह हालात को जल्द से जल्द सामान्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

तमिलनाडु में सोमवार को आए चक्रवाती तूफान 'वरदा' की वजह से अब तक 10 लोग मारे जा चुके हैं. सरकार ने मरने वालों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है.

इस तूफान की वजह से सिर्फ तमिलनाडु ही नहीं बल्कि आंध्रप्रदेश के कुछ हिस्सों में भी भारी तबाही हुई है. तमिनाडु के कई जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि तमिलनाडु के साथ-साथ अगले 12 घंटों तक दक्षिण कर्नाटक में भी बारिश होने की संभावना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर

हम हालात पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं. हम जल्द से जल्द स्तिथि को सामान्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
आर. के. पचनंदा, डीजी, एनडीआरएफ

बैंगलुरू में भी वरदा की वजह से बारिश

ट्रेन और हवाई उड़ानों पर पड़ा बुरा असर

NDRF के डीजी ने कहा कि वह हालात को जल्द से जल्द सामान्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
(फोटो: PTI)

चेन्नई एयरपोर्ट पर सोमवार को फ्लाइट्स की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन अब सुविधा बहाल कर दी गई है. वहीं ट्रेनों की सेवा भी प्रभावित हुई थी. बेंगलूर, हैदराबाद, मदुरै, कोयम्बटूर सहित विभिन्न स्थानों के लिए रेलगाड़ी की सेवाएं भी रद्द कर दी गई थीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×