ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्‍ट्रपति उम्‍मीदवारी पर बोले वेंकैया- मैं ‘उषा-पति’ बनकर खुश

जुलाई में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजनीति में सेंस ऑफ ह्यूमर का एक उदाहरण मंगलवार को देखने को मिला, जब केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने बड़े ही मजाकिया लहजे में राष्ट्रपति पद की दौड़ से खुद को शब्दों का खेल खेलकर अलग कर लिया.

राष्ट्रपति के पद के लिए संभावित उम्मीदवार के रूप में नायडू के नाम को लेकर अटकलें चल रही हैं. इसी के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री ने सभी संदेहों को दूर करते हुए कहा:

न मैं राष्ट्रपति बनना चाहता हूं, न उपराष्ट्रपति... मैं सिर्फ ‘उषा-पति’ बनकर खुश हूं..
एम वेंकैया नायडू

वेंकैया नायडू की पत्नी का नाम उषा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जुलाई में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर सरकार की ओर से अभी तक किसी का भी नाम इस पद के लिए सामने नहीं आया है. हालांकि कयासों का दौर जारी है.

कुछ पार्टी सदस्य नायडू को उपराष्ट्रपति के पद के लिए एक विकल्प मानते हैं, क्योंकि इससे भारतीय जनता पार्टी को तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में अपने पैर जमाने में मदद मिलेगी.

इसके अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेता और देश के डिप्टी पीएम रहे लालकृष्ण आडवाणी के अलावा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी का नाम भी सामने आ रहा है.

-इनपुट एनडीटीवी से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×