ADVERTISEMENTREMOVE AD

माल्या के प्रत्यर्पण को मिली मंजूरी, लेकिन भारत आना अभी तय नहीं

भारतीय बैंको से कई हजार करोड़ रुपये का लोन लेकर विदेश भागने वाले माल्या पर कुछ ही देर में आएगा फैसला.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हजारों करोड़ रुपये का लोन लेकर विदेश भागने वाले विजय माल्या पर लंदन कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने माल्या के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है. जिसके बाद अब सीबीआई उन्हें भारत ला सकती है. हालांकि माल्या के पास अभी एक और रास्ता बचा है. वो अभी लंदन की ऊपरी अदालत में भी अपील कर सकते हैं.

बता दें कि विजय माल्या को अब 14 दिन के भीतर ऊपरी अदालत में अपील करनी होगी. पहले से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि लंदन कोर्ट अगर माल्या के खिलाफ फैसला सुनाता है तो वो ऊपरी अदालत में जा सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

माल्या को अब भी उम्मीद

लंदन कोर्ट का फैसला आने के बाद विजय माल्या का भी रिएक्शन आया है, जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ आए इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा, कोर्ट ने मुझे बताया कि मैं इस फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील कर सकता हूं. इसीलिए मेरी लीगल टीम इस मामले में आगे की कार्रवाई पर फैसला करेगी. यह एक लंबा प्रोसेस है. उन्होंने सेटेलमेंट के बारे में भी मीडिया से बात की.

कांग्रेस ने बोला हमला

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जब विजय माल्या अरुण जेटली को बताकर गया तब तो किसी ने उसे गिरफ्तार नहीं किया. क्या मोदी जी गारंटी देंगे कि 9 हजार करोड़ भी वापस लाएंगे.

सीबीआई का रिएक्शन

कोर्ट की तरफ से विजय माल्या के प्रत्यर्पण को हरी झंडी मिलने के बाद सीबीआई ने इसे अपनी बड़ी सफलता बताया है. सीबीआई प्रवक्ता ने कहा, हमें उम्मीद है कि हम जल्द माल्या को भारत वापस लाएंगे और इस मामले का फैसला करेंगे. सीबीआई की अपनी शक्तियां हैं. हम अपने कानून और तथ्यों को लेकर मजबूत हैं और हमें विश्वास था कि प्रत्यर्पण का फैसला हमारे पक्ष में होगा.

पेशी से पहले मीडिया से बातचीत

बता दें कि कोर्ट में जाने से ठीक पहले माल्या ने मीडिया से बात की थी. जिसमें उन्होंने कहा, मैंने किसी का पैसा नहीं चुराया है. बैंकों का बकाया चुकाने और प्रत्यर्पण का कोई भी लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा, किसी भी केस को इस मामले से मिलाना ठीक नहीं है.

लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की कोर्ट में माल्या की पेशी चल रही थी. जिसमें शामिल होने के लिए सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (CBI) के ज्वॉइंट डायरेक्टर एस साईं मनोहर की अगुवाई में अधिकारियों की एक टीम लंदन पहुंची थी. अब कोर्ट के फैसले को भारत सरकार और सीबीआई की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

माल्या के खिलाफ क्या है केस?

विजय माल्या मनी लॉन्ड्रिंग और लोन की रकम दूसरे कामों में खर्च करने के अलावा 9,000 करोड़ रूपये का लोन वापस न करने के मामले का सामना कर रहा है. माल्या फिलहाल लंदन में रह रहा है. वो अपने खिलाफ सीबीआई के लुकआउट नोटिस को कमजोर किए जाने का फायदा उठाते हुए मार्च 2016 में ब्रिटेन भाग गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या दिया था ऑफर

बता दें कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील मामले में क्रिश्चियन मिशेल के प्रत्यर्पण के बाद विजय माल्या ने तुरंत ट्वीट कर पैसा लौटाने की बात कही थी. उन्होंने भारतीय बैंको को कर्ज चुकाने का ऑफर पेश किया था. उन्होंने अपने इस ट्वीट में जनता का सारा पैसा चुकाने की बात कही थी. अब उन्होंने एक बार फिर अपने केस को मिशेल के प्रत्यर्पण से जोड़ने से इनकार कर दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×