ADVERTISEMENTREMOVE AD

CAA के खिलाफ प्रदर्शन पर टूट रहा सब्र का बांध, कार्रवाई हो- VHP

विश्व हिंदू परिषद ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने 'नागरिकता कानून के विरोध में हो रही हिंसा' के खिलाफ सरकार से करवाई की मांग की है. वीएचपी के महामंत्री मिलिंद परांजपे ने शुक्रवार को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाते हुए कहा, "झारखंड के लोहरदग्गा में मुस्लिम समुदाय की एक टोली ने नागरिकता कानून के समर्थन में हो रही एक रैली पर हमला किया, जिसमें 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इसमें कुछ पुलिस वाले भी घायल हुए हैं. सरकार दोषी लोगों के खिलाफ करवाई नहीं कर रही है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

परांजपे ने यह आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक दल देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि कुछ शक्तियां हिंसा का सहारा ले रही हैं, जो लोग हिंसा में लिप्त हैं उनके खिलाफ कठोर करवाई की जाए. उन्होंने आरोप लगाया कि नागरिकता कानून पर आंदोलन निर्देशित है. जिस तरह की हिंसा हो रही है, उससे सब्र का बांध टूट रहा है. हिंदू समाज पर हिंसा हो रही है और इसको राजनीतिक दल समर्थन दे रहे हैं. उन्होंने कहा, "समाज इससे निपटेगा."

राम मंदिर पर ट्रस्ट बनाये जाने के सवाल पर मिलिंद परांजपे का कहना था की विश्व हिंदू परिषद के मॉडल पर ही मन्दिर का निर्माण हो.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×