विश्व हिंदू परिषद हरियाणा के गुरुग्राम में अपनी पहली यूनिवर्सिटी खोलने जा रहा है. यह यूनिवर्सिटी अगले शैक्षणिक सत्र से शुरू हो सकती है. 'अशोक सिंघल वेद विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय' नाम की इस यूनिवर्सिटी में आधुनिक और वैदिक करिकुलम का संगम देखने को मिलेगा. वैदिक काल जैसा अनुभव देने के लिए कुछ कक्षाओं को पेड़ों के नीचे लगाया जाएगा.
इस यूनिवर्सिटी का नाम 20 साल से ज्यादा समय तक VHP के इंटरनेशनल वर्किंग प्रेसिडेंट रहे अशोक सिंघल के नाम पर रखा गया है.
VHP की यूनिवर्सिटी से संबंधित एक व्यक्ति ने बताया, ‘’कैंपस में वैदिक भजन सुनाए जाएंगे. सुबह-शाम उपनिषद और गीता के उद्धरण भी पब्लिक एड्रेस सिस्टम से पूरे कैंपस में ब्रॉडकास्ट किए जाएंगे.’’
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि कैंपस में एक वैदिक टावर भी बनाया जाएगा, एक ऑडियो-विजुअल स्टूडियो के साथ जिसके अलग-अलग फ्लोर पर हर वेद और उससे जुड़ा साहित्य मौजूद होगा.
कैंपस में एक सुरभी सदन (गोशाला), मंदिर, यज्ञशाला सहित ध्यान केंद्र भी मौजूद होगा. यह यूनिवर्सिटी 39.68 एकड़ के एरिया पर बनाई जा रही है और इसे कई चरण में विकसित किया जाएगा.
इसके अलावा इन सूत्रों ने बताया, ''इस यूनिवर्सिटी का उद्देश्य भारत को फिर से विश्व गुरु बनाने के साथ-साथ आधुनिक वैज्ञानिकों, तकनीक से जुड़े लोगों और वैदिक पंडितों को एक कॉमन प्लैटफॉर्म उपलब्ध कराना है, जिससे भारत के ज्ञान की एक नई और व्यापक धारा पैदा हो सके.''
पढ़ाए जाएंगे ये सब्जेक्ट
'अशोक सिंघल वेद विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय' के पहले शैक्षणिक सत्र में 20 सब्जेक्ट पढ़ाए जाएंगे. जिनमें से कुछ अहम सब्जेक्ट ये हैं:
- कृषि तंत्रम
- वास्तु तंत्रम
- पर्यावरण विज्ञान
- लिपि विज्ञान
- युद्ध यंत्रम
- आंतरिक सुरक्षा
- गणित
सूत्रों के मुताबिक, यह यूनिवर्सिटी नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2019 का भी पालन करेगी, जिसके जल्द ही फाइनल होने की संभावना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)