सर्च इंजन गूगल ने भारत के महान अंतरिक्ष वैज्ञानिक विक्रम साराभाई की 100वीं जयंती के मौके पर डूडल बनाकर उन्हें याद किया है.
विक्रम साराभाई ने 1947 में अहमदाबाद में भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला की स्थापना की और बहुत जल्द ही इसे विश्वस्तरीय संस्थान बना दिया.
Vikram Sarabhai को मिल चुका है पद्म विभूषण
विक्रम साराभाई का जन्म 12 अगस्त 1919 को हुआ था. उनके पिता एक कपड़ा व्यापारी थे.
विक्रम साराभाई अपने साथ काम करने वाले वैज्ञानिकों, खासकर युवा वैज्ञानिकों की आगे बढ़ने में काफी मदद करते थे. इसी वजह से उन्हें बेहतरीन लीडर माना जाता था. साराभाई को उनके नायाब काम के लिए साल 1966 में पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है.
ISRO की स्थापना
वैज्ञानिकों ने जब अंतरिक्ष पर अध्ययन के लिए सैटलाइट को एक अहम साधन के रूप में देखा, तो पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और डॉ. होमी जहांगीर भाभा ने विक्रम साराभाई को अध्यक्ष बनाने के साथ ही इंडियन नेशनल कमेटी फॉर स्पेस रिसर्च की स्थापना के लिए समर्थन दिया. उन्होंने 15 अगस्त, 1969 को इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) की स्थापना की.
विक्रम साराभाई को भारतीय स्पेस प्रोग्राम का जनक भी कहा जाता है. उन्हें 1962 में शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार से भी नवाजा गया था. 30 दिसंबर, 1971 को उनका देहांत उसी स्थान के पास हुआ था, जहां उन्होंने भारत के पहले रॉकेट का परीक्षण किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)