जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ संघर्ष में घायल हुए 13 साल के जुनैद अहमद भट्ट की मौत हो गई. इसके बाद भारी विरोध प्रदर्शन के चलते श्रीनगर के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है. जुनैद शहर के सफाकदल इलाके में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष में जख्मी हो गया था. ऐसे में हिंसा में मारे गए लागों की संख्या बढ़कर 91 हो गई.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 12 वर्षीय जुनैद अखून की शुक्रवार रात सौरा में एसकेआईएमएस अस्पताल में मौत हो गई. सफाकदल थाना क्षेत्र के सइदापोरा इलाके में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष के दौरान जुनैद अखून के सिर और सीने पर पेलेट लगे थे.
कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू रहेगा. नौहट्टा, खानयार, रैनावारी, सफाकदल, महाराज गंज, मैसुमा अैर बटलामू थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है.पुलिस अधिकारी, श्रीनगर
अशांति के 91 दिन
9 जुलाई को सुरक्षाबलों ने हिजबुल कमांडर बुरहान वानी को मार दिया था. तब से घाटी में अशांति का माहौल है. घाटी में सभी शैक्षणिक संस्थान, सार्वजनिक परिवहन साधन और मुख्य बाजार बंद हुए 91 दिन बीत चुके हैं. घाटी के पुराने शहर नवहट्टा की मशहूर जामा मस्जिद में लगातार 13वें शुक्रवार भी नमाज अदा नहीं की गई.
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा, शोपियां और उत्तरी कश्मीर के बांदीपोर और श्रीनगर के कुछ हिस्सों में शुक्रवार की नमाज के बाद फिर हिंसा भड़कने की खबरें हैं. प्रशासन ने घाटी में सभी शैक्षणिक संस्थान, प्रमुख बाजार और आवागमन के साधनों को बंद कर रखा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)