ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरेआम महिला की पिटाई करते दिखे पुलिसवालों को जमानत

मंगलवार को सभी आरोपी पुलिसकर्मियों को कोर्ट में पेश किया गया

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पुलिस थाने में महिला को बेल्ट से पीटने वाले गिरफ्तार पांच पुलिसकर्मियों को जमानत मिल गई है. मंगलवार को सभी आरोपी पुलिसकर्मियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उनकी जमानत याचिका मंजूर हो गई.

दरअसल, सोशल मीडिया पर महिला की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद हरियाणा पुलिस ने पांच पुलिसवालों को गिरफ्तार किया था. साथ ही हरियाणा पुलिस ने आरोपी दो हेड कांस्टेबल को सस्पेंड और तीन एसपीओ को तुरंत प्रभाव से टर्मिनेट कर दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अक्टूबर 2018 का है मामला

ये घटना पिछले साल अक्टूबर 2018 में हरियाणा के फरीदाबाद के आदर्श नगर पुलिस थाने में हुई थी. जिसपर पुलिस ने अब जाकर कार्रवाई की है.

पुलिस को खबर मिली थी कि नजदीकी पार्क में एक लड़का और लड़की कुछ गलत काम कर रहे हैं. जब पुलिस वहां पहुंची, तो लड़का मौका पर भाग गया, लेकिन लड़की वहीं रह गई. पुलिस उस लड़की थाने ले आई. वहां पुलिसवालों ने लड़की के साथ अभद्र व्यवहार किया, बेल्ट से पीटा और गाली गलौच भी की. इसी दौरान किसी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसवाले लगातार महिला से सवाल पूछ रहे हैं और साथ ही अभद्र व्यवहार करते हुए बेल्ट से भी पिटाई कर रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×