ADVERTISEMENTREMOVE AD

ढोंगी बाबा वीरेंद्र देव के इन आश्रमों पर छापा, तहखाने भी मिले

बाबा वीरेन्द्र देव दीक्षित के तमाम आश्रमों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर लड़कियों को आजाद कराया गया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यौन शोषण के आरोपों में घिरे स्वयंभू बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित के तमाम आश्रमों में ताबड़तोड़ छापेमारी का दौर जारी है. शनिवार को भी आध्यात्मिक विश्वविद्यालय के कई आश्रमों में छापेमारी कर लड़कियों को आजाद कराया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के तीसरे आश्रम में छापा

दिल्ली में रोहिणी और उत्तम नगर के बाद शनिवार को बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित के द्वारका इलाके में मौजूद आश्रम पर छापा मारा गया. दिल्ली महिला आयोग का कहना है कि यहां रजिस्टर में नाबालिग लड़कियों के नाम दर्ज हैं, लेकिन टीम के पहुंचने से पहले उन्हें मौके से गायब कर दिया गया. टीम ने वहां से तमाम दस्तावेजों को जब्त किया. आयोग ने इस मामले में बाबा के सभी आश्रमों पर सीबीआई छापे की मांग की है. यहां बाबा ने 75 गज के प्लॉट की ऊपरी दो मंजिल पर आश्रम बना रखा था. नीचे मकान मालिक रहता है और वह बाबा का भक्त बताया जा रहा है. यहां सबसे ऊपर की मंजिल पर नाबालिग लड़कियों को रखा जाता था.

बता दें कि गुरुवार को रोहिणी और शुक्रवार को उत्तम नगर से 70 लड़कियों को छुड़ाया गया था. शुक्रवार को ही राजस्थान के माउंट आबू आश्रम से 65 लड़कियों को छुड़ाया गया था. इनमें बहुत सी नाबालिग लड़कियां भी शामिल हैं.

फर्रुखाबाद के 2 आश्रमों में छापेमारी

वीरेंद्र देव दीक्षित के फर्रुखाबाद स्थित आश्रमों पर पुलिस ने शनिवार को छापेमारी की. यहां पुलिस को तहखाने भी मिले हैं. ढोंगी बाबा के कंपिल और सिकंदर बाग स्थित आश्रम पर भी छापा मारा गया. अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह के नेतृत्व में पुलिस वीरेंद्र देव के सिकंदर बाग आश्रम पंहुची, जहां पुलिस को मुख्य गेट बंद मिला. पुलिस ने अंदर मौजूद महिलाओं से गेट खोलने के लिए कहा, तो उन्होंने गेट खोलने से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस ने सख्ती बरती और आश्रम के मुख्य दरवाजे का ताला खुलवाया और अंदर जाकर कमरों के ताले तोड़े. इस आश्रम में पुलिस की टीम को 38 महिलाएं और 14 पुरुष मिले. उप जिलाधिकारी बी.के. दुबे ने आश्रम में ही महिलाओं का बयान दर्ज किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोज 10 लड़कियों का रेप?

बता दें कि आश्रम के संस्थापक आरोपी बाबा वीरेंद्र ने देशभर में इस तरह के लगभग 200 आश्रम खोल रखे हैं जहां पर अलग-अलग उम्र की लड़कियां रहती हैं. इन लड़कियों को जेल जैसे माहौल में बंद करके रखा जाता है और उनके घर-परिवार से मिलने-जुलने नहीं दिया जाता.

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आरोपी बाबा भगवान कृष्ण की तरह 16 हजार गोपियां बनाना चाहता था, और बाबा रोजाना 10 लड़कियों का रेप करता था. अब तक के छापों में आश्रमों से नशीली दवाइयां, अश्लील साहित्य, कंडोम समेत कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई हैं. फिलहाल बाबा फरार है. हाईकोर्ट ने उसे 4 जनवरी को अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×